VIDEO: जाॅर्डन क्लार्क ने ली क्रिकेट इतिहास की सबसे शानदार हैट्रिक, दिग्गज बल्लेबाजों को भेजा पैवेलियन

punjabkesari.in Tuesday, Jul 24, 2018 - 11:18 AM (IST)

नई दिल्लीः हर गेंदबाज का सपना होता है कि वह अपने करियर में लगातार तीन विकेट झटकने का कारनामा करे। चाहे इसके लिए फिर अंतरराष्ट्रीय मैच हो या फिर घरेलू। यही सपना 27 वर्षीय इंग्लिश क्रिकेटर जाॅर्डन क्लार्क ने पूरा किया आैर उन्होंने क्रिकेट इतिहास की सबसे शानदार हैट्रिक लगाई। इस हैट्रिक को सबसे शानदार इसलिए माना जा रहा है क्योंकि जॉर्डन क्लार्क ने इसमें इंटरनेशनल क्रिकेट के टॉप 2 बल्लेबाजों का शिकार किया। 

क्लार्क ने लंकाशायर की तरफ से खेलते हुए रविवार को यार्कशायर के खिलाफ रोजेस काउंटी चैम्पियनशिप के मैच के पहले दिन यह कारनामा किया। क्लार्क ने जिनका 'शिकार' किया उनमें इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जो रूट, न्यूजीलैंड के कैप्टन केन विलियमसन और इंटरनैशनल टेस्ट क्रिकेट में चौथी रैंकिग पर मौजूद इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टॉ शामिल थे। 

ऐसे लिए विकेट
शुरुआत में रूट अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और 19 गेंदों पर 22 रन बना चुके थे, फिर क्लार्क के उन्हें अपने दूसरे ओवर में आउट कर दिया। फिर अगली गेंद पर वियियमसन भी पविलियन लौट गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए जॉनी बेयरस्टॉ भी स्लिप पर खड़े जोस बटलर के हाथों कैच आउट होकर चलते बने। 

 

Rahul