कैंट के इन 2 क्रिकेटरों ने की 423 रनों की रिकॉर्ड पार्टनरशिप, जड़े दोहरे शतक

punjabkesari.in Tuesday, Aug 11, 2020 - 02:07 PM (IST)

नई दिल्ली : इंगलैंड में बॉब विल्स ट्रॉफी 2020 की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में कैंटेबरी के मैदान पर ससेक्स और कैंट के बीच खेला गया मैच रिकॉर्ड्स  से भरा नजर आया। ससेक्स ने पहले खेलती हुए कप्तान बी. ब्रायन के 98 और टॉम क्लार्क के 65 रनों की मदद से 332 रन बनाए। लेकिन कैंट के दो बल्लेबाजों जॉर्डन कॉक्स और जैक लीनिंग ने अपनी पारियों से मैच का नक्शा ही बदल दिया। ओपनर डी. बैल के 43 रनों पर आऊट होने के बाद जॉर्डन कॉक्स ने जेक लीनिंग के साथ रिकॉर्ड 423 रनों की पार्टनरशिप की। 


दोनों बल्लेबाजों ने ससेक्स के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। जॉर्डन ने 345 गेंदों में 27 चौके और तीन छक्कों की मदद से 238 तो जेक लीनिंग ने 308 गेंदों में 29 चौकों की मदद से 220 रन बनाए।

इस दौरान जॉर्डन की स्ट्राइक रेट 69 तो जेक लीनिंग की 71 रही। दोनों ने मात्र 120 ओवरों में ही अपनी टीम का स्कोर 530 रनों पर ला खड़ा किया। जवाब में खेलने उतरी ससेक्स की टीम दूसरी पारी में महज 173 रनों पर आऊट हो गई। कैंट ने यह मैच पारी और 25 रनों से जीता।

कैंट की ओर से पोडमोर सर्वाधिक सफल रहे। उन्होंने पहली पारी में 85 रन देकर चार तो दूसरी पारी में 28 रन देकर तीन विकेट लिए। वहीं, डैरेन स्टीवंस ने पहली पारी में एक तो दूसरी पारी में 5 विकेट चटकाए।

Jasmeet