सबसे तेज 5,000 वनडे रन पूरे करने वाले विकेटकीपरों की लिस्ट में शामिल हुए जोस बटलर, देखें टॉप प्लेयर

punjabkesari.in Thursday, Dec 07, 2023 - 01:01 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने लगातार कम स्कोर के बाद फॉर्म में वापसी की और वनडे में 5,000 रन का आंकड़ा छू लिया। वह ऐसा करने वाले इंग्लैंड के केवल पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं। इसी के साथ ही बटलर विकेटकीपर द्वारा सबसे तेज 5000 वनडे रन बनाने वालों की टॉप 5 की लिस्ट में भी शामिल हो गए हैं। बटलर नॉर्थ साउंड में वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड के दूसरे वनडे के दौरान इस मुकाम पर पहुंचे। 

मैच में बटलर ने 45 गेंदों में नाबाद 58* रन बनाए। उनकी पारी में चार चौके और तीन छक्के थे। उनके रन 128 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से आए। अब 180 वनडे और 153 पारियों में इंग्लैंड के कप्तान ने 39.85 की औसत और 117 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 5,022 रन बनाए हैं। उन्होंने अपने करियर में 11 शतक और 26 अर्धशतक बनाए हैं जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 162* है। वह वनडे में इंग्लैंड के लिए पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, जिसमें पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन 6,957 रन के साथ शीर्ष पर हैं। 

विकेटकीपर द्वारा सबसे 5000 वनडे रन 

111 - शाई होप
115 - क्विंटन डी कॉक
135 - एमएस धोनी
148 - कुमार संगकारा
152 - एडम गिलक्रिस्ट/जोस बटलर*
160 - एंडी फ्लावर
178 - मुश्फिकर रहीम

इस पारी से पहले वनडे में अपनी आखिरी 10 पारियों में बटलर ने 14.10 की औसत से सिर्फ 141 रन बनाए थे, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 43 था। हाल ही में समाप्त हुए क्रिकेट विश्व कप में बटलर ने 9 पारियों में 15.33 की औसत से सिर्फ 138 रन बनाए थे जिसमें 43 का सर्वश्रेष्ठ स्कोर था। बल्ले से उनके निराशाजनक प्रदर्शन ने इंग्लैंड के खराब विश्व कप अभियान में योगदान दिया जिसमें उन्हें नौ में से केवल तीन मैच जीतने में मदद मिली। 

वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी के लिये भेजा था और मेजबान टीम 40 ओवर में 202 रन पर आउट हो गई। वहीं जैक्स के दूसरे अर्धशतक की मदद से इंग्लैंड ने 33 ओवर में चार विकेट पर 206 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए पहले मैच में नाबाद 109 रन बनाने वाले शाई होप ने 68 रन की पारी खेली। एक समय सात ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर चार विकेट पर 23 रन था लेकिन होप ने शेरफान रदरफोर्ड (63) के साथ 129 रन की साझेदारी करके पारी को संभाला। उन्होंने 44 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया और 68 गेंद में 68 रन बनाए। रदरफोर्ड ने 71 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। 

जवाब में जैक्स ने फिल साल्ट(21) के साथ 50 रन की साझेदारी की और 43 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। इंग्लैंड के जाक क्रॉउले और बेन डकेट जल्दी आउट हो गए लेकिन हेनरी ब्रूक और जोस बटलर ने 17.1 ओवर बाकी रहते टीम को जीत दिलाई। बटलर 58 रन बनाकर और ब्रूक 43 के स्कोर पर नाबाद रहे। बटलर ने 36 रन पूरे होते ही वनडे क्रिकेट में 5000 रन पूरे कर लिए। इससे पहले शुरूआती वनडे में होप इस आंकड़े तक पहुंचे थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News