जोस बटलर की अबू धाबी टी10 में धमाकेदार बल्लेबाजी, महज 14 गेंदों में जड़ा अर्धशतक

punjabkesari.in Friday, Nov 22, 2024 - 07:04 PM (IST)

अबू धाबी (यूएई) : इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने अबू धाबी टी10 के 2024 संस्करण में अपना क्लास दिखाया जो जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। उन्होंने चेन्नई ब्रेव जैगुआर्स के खिलाफ डेक्कन ग्लैडिएटर्स के लिए पहले मैच में कुछ बेहतरीन स्ट्रोक खेले और 24 गेंदों पर 4 चौकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 62 रन बनाए। इस तरह उन्होंने 142 रनों के विशाल लक्ष्य को 7 विकेट से हासिल कर लिया। दाएं हाथ के इस आक्रामक बल्लेबाज ने महज 14 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और जीत दर्ज करने पर खुशी जताई। 

जोस बटलर ने अबू धाबी टी10 की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा, 'हमें अच्छा लग रहा है कि हमने लक्ष्य हासिल कर लिया है।' ग्लेडिएटर्स ने शुरूआती कुछ विकेट खो दिए लेकिन बटलर ने टॉम कोहलर-कैडमोर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी की। बटलर ने कैडमोर की जमकर तारीफ की जिन्होंने अपनी शानदार पारी के लिए सिर्फ 24 गेंदों में 51 रन बनाए। 

मैच के बाद बटलर ने कहा, 'वह पिछले कई सालों से टी10 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। टूर्नामेंट में इतनी अच्छी शुरुआत करना उनके लिए बहुत बड़ी बात है।' इंग्लैंड टीम के व्हाइट-बॉल कप्तान इंग्लिश बल्लेबाजों के बल्ले से प्रदर्शन से काफी खुश हैं और इसे राष्ट्रीय टीम के लिए एक बड़ी परेशानी के तौर पर देखते हैं। उन्होंने कहा, 'फिल साल्ट शानदार क्रिकेट खेल रहे हैं और पिछले 12-18 महीनों से शानदार फॉर्म में हैं। यह इंग्लैंड टीम के लिए अच्छा है। हां, बिल्कुल। यह अच्छी बात है कि हमारी टीम में अच्छी ताकत है।' 

साल्ट ने अबू धाबी टी10 अभियान की शानदार शुरुआत की जब उन्होंने टीम अबू धाबी के लिए 19 गेंदों पर 51* रन बनाए। उनके अलावा जॉनी बेयरस्टो जो उसी टीम के लिए टूर्नामेंट में खेल रहे हैं, ने अजमान बोल्ट्स के खिलाफ 14 गेंदों पर 22* रन की तेज पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई। टूर्नामेंट के आगामी मैच में ग्लेडिएटर्स शुक्रवार को अजमान बोल्ट्स से भिड़ेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News