जोस बटलर ने अपने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड, यह उपलब्धि हासिल करने वाले विश्व के सातवें बल्लेबाज बने

punjabkesari.in Friday, Jul 18, 2025 - 04:11 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जोस बटलर टी20 में अपना जलवा बिखेर रहे है। 17 जुलाई को लंकाशायर और यॉर्कशायर के बीच लीड्स में हुए एक रोमांचक घरेलू मुकाबले में बटलर ने लंकाशायर की तरफ से खेलते हुए 46 गेंद में 167.39 की स्ट्राइक रेट से 77 रन बनाए हुए और अपनी टीम को मैच जीताने में मदद की। इस दौरान उन्होंने एक ऐतिहासिक उपलब्धि भी हासिल की जिससे वह खूब सुर्खियाँ बटोर रहे है। इस पारी के साथ बटलर ने टी20 में 13,000 रन पूरे किए। यह उपलब्धि हासिल करने वाले बटलर विश्व के सातवें और इंग्लैंड के दूसरे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बने।

टी20 फॉर्मेट में 13000 या उससे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी-

14562 रन - क्रिस गेल - वेस्टइंडीज
13854 रन - कीरोन पोलार्ड - वेस्टइंडीज
13814 रन - एलेक्स हेल्स - इंग्लैंड
13571 रन - शोएब मलिक - पाकिस्तान
13543 रन - विराट कोहली - भारत
13395 रन - डेविड वॉर्नर - ऑस्ट्रेलिया
13046 रन - जोस बटलर - इंग्लैंड

बटलर ने अभी तक 457 टी20 मैच खेल कर 35.74 की प्रभावशाली औसत से 13,046 रन बनाने में सफल रहे है। यह उपलब्धि उन्हें क्रिस गेल, शोएब मलिक और कीरोन पोलार्ड जैसे टी20 दिग्गजों की श्रेणी में लाकर खड़ा करती है। टी20 क्रिकेट में बटलर सबसे निरंतर और विस्फोटक बल्लेबाजो में से एक है। बटलर से पहले इंग्लैंड की तरफ से यह खास कारनामा एलेक्स हेल्स हासिल कर चुके है। 

बटलर टी20 क्रिकेट में बेहतरीन खिलाड़ियो में से एक है जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL), बिग बैश लीग (BBL) और अन्य वैश्विक टी20 लीगो में लगातार शानदार प्रदर्शन किया और उनकी यह उपलब्धि  सफेद गेंद क्रिकेट में उनकी अद्वितीय क्षमता और निरंतरता को दर्शाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News