RR vs KKR : जोस बटलर का चलेगा सिक्का, कोलकाता के गेंदबाजों के खिलाफ ऐसा है प्रदर्शन

punjabkesari.in Sunday, Apr 17, 2022 - 11:22 PM (IST)

खेल डैस्क : ऑरेंज कैप होल्डर जोस बटलर एक बार फिर से कोलकाता को चुनौती देने के लिए तैयार रहेंगे। बटलर का कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। उन्होंने 9 मैचों में 30 की औसत के साथ 245 रन बनाए हैं। इस सीजन की बात करें तो वह मुंबई के खिलाफ शतक तो बेंगलुरु और गुजरात के खिलाफ अर्धशतक लगा चुके हैं। अगर कोलकाता की संभावित प्लेइंग-11 में खेलने वाले पांच गेंदबाजों की बात की जाए तो उनके खिलाफ बटलर का प्रदर्शन काफी अच्छा है। देखें-

जोस बटलर बनाम 
आंद्रे रसेल : रन 26, गेंद 15, विकेट 2, स. रेट 173
वरुण चक्रवर्ती : रन 12, गेंद 8, विकेट 2, स. रेट 150
पैट कमिंस : रन 14, गेंद 10, विकेट 0, स. रेट 140
सुनील नरेन : रन 56, गेंद 45, विकेट 2, स. रेट 124
उमेश यादव : रन 15, गेंद 10, विकेट 0, स. रेट 150

डैथओवर्स में रन बटोरने के मामले में राजस्थान काफी अच्छा रहा है। वहीं, युजवेंद्र चहल की बात करें तो वह पर्पल कैप होल्डर हैं। गुजरात टाइटंस के खिलाफ राजस्थान के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट खेल नहीं पाए थे लेकिन उनकी वापसी से तेज गेंदबाजी और मजबूत होगी। 

कोलकाता और राजस्थान के बीच 24 मुकाबले हुए हैं जिसमें कोलकाता ने 13 जीते हैं बाकी 11 राजस्थान ने। 2018 के बाद से केकेआर भारी है जिन्होंने 9 में से 7 गेम जीते हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
कोलकाता नाइट राइडर्स : एरोन फिंच, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, आंद्रे रसेल, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), पैट कमिंस, सुनील नरेन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती।
राजस्थान रॉयल्स : जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, जेम्स नीशम, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल।

पिच रिपोर्ट : ब्रेबोर्न स्टेडियम में रन-चेज़ काफी आरामदायक रहा है, जिसमें बहुत सारे रन आए हैं। विकेट ऐसे हैं जिन्होंने रन-स्कोरिंग का समर्थन किया है। ओस जरूर बड़ा रोल निभा सकती है। ऐसे में टॉस  जीतकर सभी टीमें पहले बल्लेबाजी करना चाहेंगी।

 

यह भी पढ़ें:- ये हैं WWE की 5 सबसे HOT महिला रैसलर्स, तस्वीरें देख हो जाएंगे इनके दीवाने

Content Writer

Jasmeet