ENG vs AUS: जोस बटलर की धमाकेदार पारी, इंग्लैंड सीरीज जीतकर बना नंबर एक

punjabkesari.in Monday, Sep 07, 2020 - 11:26 AM (IST)

साउथम्पटन: जोस बटलर ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए नाबाद 77 रन की धमाकेदार पारी खेली जिससे इंग्लैंड ने रविवार को यहां दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की शृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की। 

PunjabKesari
इस जीत से इंग्लैंड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की टी20 रैकिंग में आस्ट्रेलिया की जगह नंबर एक स्थान भी सुनिश्चित कर दिया। आस्ट्रेलिया ने शुरुआती झटकों से उबरकर सात विकेट पर 157 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। बटलर की 54 गेंद पर आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से खेली गयी पारी तथा डेविड मालन (32 गेंदों पर 42 रन, सात चौके) के साथ 87 रन की साझेदारी से इंग्लैंड ने 18.5 ओवर में चार विकेट पर 158 रन बनाकर जीत दर्ज की।

PunjabKesari
टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरे आस्ट्रेलिया का स्कोर पांच ओवर तक तीन विकेट पर 30 रन था जो कप्तान आरोन फिंच (33 गेंदों पर 40) और मार्कस स्टोइनिस (26 गेंदों पर 35) के आउट होने से 13 ओवर में पांच विकेट पर 89 रन हो गया। ग्लेन मैक्सवेल (18 गेंदों पर 26) और एस्टन एगर (20 गेंदों पर 23) की पारियों से आस्ट्रेलिया अंतिम सात ओवरों में 68 रन जोड़ने में सफल रहा। इंग्लैंड ने भी जॉनी बेयरस्टॉ (नौ) का विकेट जल्दी गंवा दिया जो हिटविकेट होकर पवेलियन लौटे। इसके बाद बटलर और मालन ने बखूबी जिम्मेदारी संभाली। ये दोनों स्कोर 100 रन के पार ले गये लेकिन इसके बाद आस्ट्रेलियाई स्पिनरों ने शिकंजा कस दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News