तूफानी पारी खेलकर जोस बटलर ने बल्लेबाजी क्रम पर कही बड़ी बात

punjabkesari.in Monday, Oct 19, 2020 - 11:37 PM (IST)

नई दिल्ली : राजस्थान के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने चेन्नई के खिलाफ तेजतर्रार अर्धशतक बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। राजस्थान की शुरुआत खराब रही थी। उन्होंने 28 रन पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे। लेकिन बाद बटलर ने कप्तान स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर टीम को जीत दिला दी। टूर्नामेंट की शुरुआत बतौर ओपनर करने वाले बटलर ने अपने बदले बल्लेबाजी क्रम पर भी बात की।

PunjabKesari

बटलर ने कहा- कई बार आपको लय में आने में समय लग जाता है। मैं गेंद को सही तरह से हिट कर पा रहा था लेकिन दुर्र्भाग्यपूर्ण तरीके से आऊट हो रहा था। वहीं, पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने पर उन्होंने कहा- मैं खुश हूं। मेरी टीम मुझसे जो चाहती है मैं उसे करने को तैयार हूं। यह आज के लिए मेरी भूमिका थी।

PunjabKesari

वहीं, बल्लेबाजी पर बटलर ने कहा-आज रात बोर्ड पर जीत हासिल कर अच्छा लगा। मैंने अपनी बल्लेबाजी में कुछ आक्रमकता के साथ आने की कोशिश की। मुझे नहीं लगता था कि मेरे पास पर्याप्त आखिरी गेम था और मैंने आज रात कुछ और विकल्प लेने का फैसला किया। ऐसे मामलों में आपको अपने आप पर भरोसा रखना होगा और खासकर तब जब कोई स्कोरबोर्ड पर दबाव न हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Raj chaurasiya

Related News