जोश हेजलवुड को भरोसा, जल्द ही टेस्ट क्रिकेट डेब्यू कर सकता है यह तेज गेंदबाज
punjabkesari.in Monday, Jan 02, 2023 - 04:37 PM (IST)
सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के चोटी के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को भरोसा है कि अपनी अतिरिक्त तेजी और सटीकता के कारण युवा तेज गेंदबाज लांस मौरिस जल्द ही टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण कर सकते हैं। मौरिस को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिडनी में होने वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के लिए टीम में चुना गया है तथा ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन और तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क के चोटिल होने के कारण बाहर हो जाने से उन्हें अंतिम एकादश में जगह मिल सकती है।
सिडनी का विकेट परंपरागत रूप से स्पिनरों को मदद पहुंचाता है लेकिन बारिश की भविष्यवाणी को देखते हुए मौरिस के लिए मौका बन सकता है। हेजलवुड का मानना है कि मौरिस यह भूमिका निभाने के लिए उपयुक्त व्यक्ति है। हेजलवुड ने सोमवार को एक वेबसाइट से कहा,‘‘मौरिस के पास वह अतिरिक्त तेजी है जिसकी हमें मिशेल स्टार्क के अनुपस्थित में कमी खलती। उसकी सटीकता भी शानदार है और उसको मौका मिल सकता है।'