जोशना विश्व चैम्पियनशिप के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंची

punjabkesari.in Monday, Oct 28, 2019 - 07:43 PM (IST)

काहिरा : भारत की अनुभवी स्क्वाश खिलाड़ी जोशना चिनप्पा सीआईबी पीएसए महिला विश्व चैम्पियनशिप के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई। जोशना ने हांगकांग की हो जी लोक को हराया। दुनिया की 12वें नंबर की खिलाड़ी जोशना का सामना अब मिस्र की दूसरी वरीयता प्राप्त नूर अल शेरबिनि से होगा।

जोशना को महज 12 मिनट ही कोर्ट पर रहना पड़ा जब जी लोक ने चोट के कारण मैच छोड़ दिया। उस समय जोशना 11.5, 11.4 से आगे थी। पुरूषों के मिस्र ओपन में सौरव घोषाल ने टी फुंग यिप को 11.9, 11.5, 11.4 से हराकर तीसरे दौर में जगह बना ली थी। वह तीसरे दौर में मिस्र के फारेस डेसूकी से 6.11, 5.11, 5.11 से हार गए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Related News