जोशना ने निकोल डेविड पर पहली जीत दर्ज की

punjabkesari.in Sunday, Apr 22, 2018 - 07:56 PM (IST)

चेन्नईः भारत की चोटी की महिला स्क्वाश खिलाड़ी जोशना चिनप्पा ने एल गोना अंतरराष्ट्रीय स्क्वाश टूर्नामेंट में विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी निकोल डेविड को 11-8, 11-8, 11-8 से हराया जो मलेशिया की इस दिग्गज के खिलाफ उनकी पहली जीत है। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार आठ बार की विश्व चैंपियन और टूर्नामेंट में आठवीं वरीयता प्राप्त निकोल ने धीमी शुरूआत की और दो सेट से पिछड़ गयी। भारतीय खिलाड़ी ने आक्रामक खेल दिखाया।

विश्व में 14 वें नंबर की जोशना ने तीसरे सेट में 7-1 से बढ़त बना ली थी। इसके बाद निकोल ने वापसी की लेकिन फिर भी वह 32 मिनट तक चले मैच में अपनी मलेशियाई प्रतिद्वंद्वी को हराने में सफल रही। पीएसए वल्र्ड टूर वेबसाइट के अनुसार जोशना ने इस जीत पर कहा, ‘‘मैं नहीं जानती कि मैंने यह जीत कैसे दर्ज की। मुझे पता था कि पहले दौर की कड़ी चुनौती के बाद प्री क्वार्टर फाइनल में मेरा सामना निकोल से हो सकता है। मैं सहज होकर खेलना चाहती थी और अपने खेल का पूरा आनंद उठाना चाहती थी।’’ 

जोशना ने शुरूआती दौर में मिस्र की वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाली रोवान रेडा आर्बी को 8-11, 11-8, 14-12, 11-4 से पराजित किया। एक अन्य भारतीय दीपिका पल्लिकल कार्तिक पहले दौर में ही फ्रांस की कैमिली सेरेम से 10-12, 7-11, 12-14 से हार गयी।

Punjab Kesari