जोशुआ ने पावेतकिन को हराकर विश्व हेवीवेट खिताब बरकरार रखा

punjabkesari.in Sunday, Sep 23, 2018 - 02:36 PM (IST)

लंदनः ब्रिटेन के पेशेवर मुक्केबाज एंथोनी जोशुआ ने वेम्बले स्टेडियम में सातवें दौर में रूस के एलेक्जैंडर पोवेतकिन पर नाकआउट जीत से अपना डब्ल्यूबीए, आईबीएफ, डब्ल्यूबीओ और आईबीओ विश्व हेवीवेट चैम्पियनशिप खिताब बरकरार रखा। 

जोशुआ ने घरेलू दर्शकों के सामने इस तरह अपने पेशेवर करियर में 22 फाइट में 22 जीत का रिकार्ड बरकरार रखा। रैफरी स्टीव ग्रे ने सातवें दौर की इस बाउट को एक मिनट 59 सेकेंड में रोक दिया और जोशुआ ने आसान जीत दर्ज की। 

इसके बाद उन्होंने कहा, ''पोवेतकिन से खेलना काफी चुनौतीपूर्ण है और उसने यह साबित भी कर दिया।'' उन्होंने कहा, ''मैंने महसूस किया कि वह मानसिक रूप से काफी मजबूत था लेकिन उसके शरीर ने उसका साथ नहीं दिया।'' जोशुआ ने कहा, ''मैंने इस तरह नाकआउट जीत में वापसी की।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News