भारत के निहाल और प्रग्गानंधा जूलियस बेर शतरंज टूर मे शामिल

punjabkesari.in Wednesday, Apr 07, 2021 - 10:32 PM (IST)

PunjabKesari

नई दिल्ली ( निकलेश जैन ) मेगनस कार्लसन टूर और मेल्टवाटर शतरंज टूर नें वैसे तो दुनिया के चोटी के खिलाड़ियों को एक साथ लाकर इस कोविड काल में शतरंज को खूब आगे बढ़ाया है और दुनिया के अगली पीढ़ी के खिलाड़ियों को एक बड़ा मौका मिलने जा रहा है, दुनिया के बेहतरीन 20 युवा खिलाड़ी दो पूर्व विश्व चैम्पियन ब्लादीमीर क्रामनिक और इतिहास की महानतम महिला खिलाड़ी जूडिथ पोलगर की टीम से खेलते नजर आएंगे साथ ही दुनिया के कई शीर्ष खिलाड़ियों को कोच के तौर पर इसमें शामिल किया गया है । टीम पोलगर और टीम क्रामनिक की यह टीम  सबसे पहले 8 से 11 अप्रैल के बीच 19 राउंड रॉबिन मुक़ाबले  के रैपिड टूर्नामेंट से टूर की शुरुआत करेगी। सबसे ज्यादा चार भारतीय खिलाड़ी इस टूर मे नजर आने जा रहे है ।

 जूडिथ पोलगर की टीम मे यूएस के लियांग आवोण्डर ,रूस की पोलिना शुवालोवा और मुरजिन वोलोदर ,जर्मनी के विन्सेंट केमर ,भारत के डी गुकेश और निहाल सरीन ,कजाकिस्तान की अब्दुमालिक ज़्हंसाया ,ईरान की सारा खादेम ,चीन की हु जिनर और अजरबैजान की गुनय मम्मादजादा शामिल है 

जबकि ब्लादिमीर क्रामनिक की टीम मे उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तारोव , भारत के आर प्रग्गानंधा और लियॉन मेन्दोंसा ,चीन की ली टिंगजे ,बेलारूस की ओलगा बड़ेलका ,कजाखिस्तान की दिनारा सदुकास्सुवा ,बुल्गारिया की नुर्गयुल सलिमोवा ,यूएस की यीप करीस्सा और यो क्रिस्टोफर ,डेन्मार्क के जोनस बजेरे शामिल है । 

टूर के चार  टूर्नामेंट को जूडिथ पोलगर ,बोरिस गेलफंड ,हाऊ ईफ़ान और क्रामनिक के नाम पर रखा गया है जो अप्रैल, जून ,जुलाई और अगस्त मे आयोजित होगा जबकि फाइनल होगा उसके आने वाले माह मे,बड़ी बात यह की हर बार के विजेता खिलाड़ी को सीधे मेल्टवाटर टूर मे खेलने का मौका मिलेगा 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niklesh Jain

Recommended News

Related News