जनरेशन कप शतरंज – भारत के अर्जुन एरिगासी नें बनाई बढ़त ,प्रज्ञानंधा भी दूसरे स्थान पर
punjabkesari.in Wednesday, Sep 21, 2022 - 06:21 PM (IST)

नई दिल्ली ( निकलेश जैन ) भारत के नंबर 3 शतरंज ग्रांड मास्टर अर्जुन एरिगासी नें अब विश्व के दिग्गज खिलाड़ियों के सामने अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया है । ताजा प्रदर्शन में अर्जुन नें चैम्पियन चैस टूर के जूलियस बेर जनरेशन कप शतरंज टूर्नामेंट में दो दिन के खेल के बाद विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन को पीछे छोड़ते हुए एकल बढ़त हासिल कर ली है जबकि उनके ठीक पीछे भारत के ही ग्रांड मास्टर आर प्रज्ञानंधा चल रहे है । टूर्नामेंट में अर्जुन की शुरुआत विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन से हार के हुई थी पर उसके बाद उन्होने 5 जीत और 2 ड्रॉ के साथ कुल 17 अंक बनाते हुए एकल बढ़त बना ली है । इस टूर्नामेंट में जीत पर 3 अंक जबकि ड्रॉ पर 1 अंक मिलता है । अर्जुन नें अब तक भारत के अधिबन भास्करन ,वियतनाम के लिम कुयांग ,यूएसए के नीमन हंस और लेवोन अरोनियन और चेक गणराज्य के डेविड नवारा को पराजित किया जबकि भारत के प्रज्ञानंधा और कनाडा के इवान सारिक से मुक़ाबला ड्रॉ खेला है । प्रज्ञानंधा नें दूसरे दिन विश्व चैम्पियन कार्लसन को ड्रॉ पर रोका जबकि उक्रेन के वेसली इवांचुक ,इज़राइल के बोरिस गेलफंड , पोलैंड के यान डूड़ा और जर्मनी के विन्सेंट केमर को पराजित करते हुए 15 अंक बनाकर विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन के साथ सयुंक्त दूसरे स्थान पर चल रहे है ।