जनरेशन कप शतरंज फाइनल – पहले दिन रहा कार्लसन का दबदबा

punjabkesari.in Sunday, Sep 25, 2022 - 07:35 PM (IST)

नई दिल्ली ( निकलेश जैन ) भारत के युवा ग्रांड मास्टर अर्जुन एरिगासी को चैम्पियन चैस टूर के जूलियस बेर जनरेशन कप शतरंज टूर्नामेंट के फाइनल मुक़ाबले में विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन के खिलाफ पहले दिन हार का सामना करना पड़ा है । बेस्ट ऑफ 2 फाइनल के पहले दिन अर्जुन को कार्लसन नें तीन मुकाबलों में 2.5-0.5 से मात देते हुए 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है और अब दूसरे दिन कार्लसन को विजेता बनने के लिए सिर्फ 2 अंको को आवश्यकता होगी । सबसे पहले रैपिड मे काले मोहरो से अर्जुन को किंग्स इंडियन अटैक में कार्लसन से 40 चालों में हार का सामना करना पड़ा जबकि दूसरे मुक़ाबले में सफ़ेद मोहरो से अर्जुन नें इटेलिअन ओपेनिंग में दबाव बनाने की कोशिश जरूर की पर उसमें उन्हे सिर्फ 29 चालों में कार्लसन नें मात दे दी और तीसरा मुक़ाबला ड्रॉ रहने से कार्लसन नें पहला दिन एकतरफा अंदाज में अपने नाम कर लिया । अब दूसरे दिन अर्जुन को पहले कार्लसन को कम से कम 2.5-1.5 से मात देनी होगी तभी स्कोर 1-1 होगा और फिर निर्णय टाईब्रेक से होगा तो अब देखना होगा की क्या भारत का 18 वर्षीय यह सितारा कैसे वापसी करता है ।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Recommended News

Related News