जूनियर पुरूष टीम के राष्ट्रीय शिविर में 34 खिलाड़ी के नाम का ऐलान हुअा

punjabkesari.in Friday, Nov 09, 2018 - 04:52 PM (IST)

नई दिल्ली: हाॅकी इंडिया ने बेंगलुरू में 11 नवंबर से शुरू हो रहे जूनियर राष्ट्रीय कोचिंग शिविर के लिए 34 संभावित खिलाडिय़ों के नाम का ऐलान किया है जिनमें से छह खिलाड़ी सीनियर पुरूष शिविर का भी हिस्सा हैं। छह खिलाडिय़ों में सुमन बेक, मनदीप मोर, यशदीप सिवाच, विशाल अंतिल, गुरसाहिबजीत सिंह और शिलानंद लाकड़ा भी हैं जो भुवनेश्वर में सीनियर टीम के शिविर में भाग ले रहे हैं।

वे 23 नवंबर को जूनियर शिविर में पहुंचेंगे। इस सूची में हाल ही में सुल्तान जोहोर कप में रजत पदक जीतने वाली टीम के खिलाड़ी भी शामिल है। कोच जूड फेलिक्स ने कहा, ‘जो खिलाड़ी सीनियर शिविर में हैं, उन्हें इस अनुभव का काफी फायदा मिलेगा।’
संभावित खिलाड़ी :
गोलकीपर
: पंकज कुमार रजक, पवन, कमलबीर सिंह 

डिफेंडर: सुमन बेक, मोहम्मद फराज, संजय, सोमजीत, मनदीप मोर, परमप्रीत सिंह, दिनाचंद्रा सिंह एम , प्रिंस, वरिंदर सिंह, सिरिल लुगुन ।

मिडफील्डर: अक्षय अवस्थी, सेस ग्रेगोरी, यशदीप सिवाच, हरमनजीत सिंह, विष्णु कांत सिंह, गोपी कुमार सोनकर, विशाल अंतिल, नीरज कुमार, रबिंद्र सिंह एम, हसप्रीत सिंह । 

फारवर्ड: सुदीप चिरमाको, मनिंदर सिंह, गुरसाहिबजीत सिंह, अमनदीप सिंह, अभिलाष स्टालिन, एच मणि सिंह, प्रभजोत सिंह, शिवम आनंद, राहुल कुमार राजभर ।      

Rahul