जूनियर स्पीड चैस शतरंज – अर्जुन एरिगासी सेमी फाइनल में पहुंचे

punjabkesari.in Tuesday, May 17, 2022 - 06:26 PM (IST)

चेन्नई ( निकलेश जैन ) भारत के तेजी से उभरते शतरंज ग्रांड मास्टर अर्जुन एरिगासी नें जूनियर स्पीड चैस ऑनलाइन शतरंज के क्वाटर फाइनल मुक़ाबले में अजरबैजान के युवा खिलाड़ी मोहम्मद मुरादली को 17-11 के बड़े अंतर से पराजित करते हुए सेमी फाइनल में जगह बना ली है । अर्जुन नें मुरादली के खिलाफ तीनों सेट अपने नाम किए । सबसे पहले सेट में 5 मिनट +1 सेकंड प्रति खिलाड़ी के कुल 9 ब्लिट्ज़ मुक़ाबले हुए जिसमें अर्जुन 5 -4 से जीत दर्ज करने में कामयाब रहे ,दूसरे सेट में 5 मिनट +1 सेकंड प्रति खिलाड़ी के कुल 9 ब्लिट्ज़ मुकाबलों में अर्जुन और आक्रामक हो गए और 6.5-2.5 के बड़े अंतर से जीत दर्ज कर मैच को काफी हद तक अपनी ओर मोड दिया । इसके बाद 1 मिनट +1 सेकंड प्रति खिलाड़ी के कुल 10 बुलेट मुक़ाबले हुए जिसमें मुरादली नें वापसी की कोशिश तो की पर फिर भी अर्जुन नें 5.5-4.5 के अंतर से तीसरा सेट भी जीतकर सेमी फाइनल में जगह बना ली । अब सेमी फाइनल में अर्जुन का मुक़ाबला उनके चिर प्रतिद्वंदी यूएसए के नीमन हंस मोके से होगा और अगर वो जीते तो फाइनल में उनके सामने हमवतन और वर्तमान चैम्पियन निहाल सरीन होंगे ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niklesh Jain

Recommended News

Related News