VIDEO: मैच हारने के बाद के एल राहुल ने दर्शकों को दिया अपना अवॉर्ड

punjabkesari.in Thursday, May 17, 2018 - 07:55 PM (IST)

नई दिल्ली: किंग्स इलेवन पंजाब के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अहम मुकाबले में 60 गेंदों पर 94 रन तो जरूर बनाए लेकिन वह अपनी टीम को जीता नहीं पाए। इस पारी के लिए राहुल को स्टाइलिश प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी दी गया। लेकिन ट्रॉफी लेकर राहुल जब पवेलियन लौटे तो दर्शक दीर्घा से एक फैंस ने उनसे यह ट्रॉफी मांग ली। राहुल मैच न जीत पाने के कारण थोड़ा निराश थे। ऐसे में उन्होंने अपनी ट्रॉफी निकाली और उक्त फैंस की ओर फेंक दी। सोशल साइट्स पर इस घटना की वीडियो वायरल है जिसमें राहुल अपने फैंस की ओर ट्रॉफी फेंकते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि राहुल के ट्रॉफी इस तरह फेंके जाने से क्रिकेट फैंस निराश भी हैं। कइयों ने लिखा- राहुल चाहे मैच नहीं जिता पाए लेकिन ऐसे ट्रॉफी फेंककर उसकी बेकर्दी नहीं करनी चाहिए तो कइयों ने लिखा- राहुल ने सिर्फ अपने फैंस की विश पूरी की है। इसे अन्यथा नहीं लेना चाहिए। 

You don't just casually throw your trophy towards the crowd until and unless you are KL Rahul! . Because at the end of the day, the innings last night didn't matter a bit to this man.. . What we can say is that we absolutely loved the knock and in times to come, he will more often find himself on the winning side given the form that he is in and the talent that he possesses! 👌 ❤ . . . . . . . #ChinUp #KeepTheBelief #KLR #RahulKL

A post shared by @ cricshots on

राहुल ने इस सीजन में खेले 13 मैचों में 652 रन बना लिए हैं जो सबसे ज्यादा हैं। मगर पंजाब की टीम इसका फायदा जीतने में उतना नहीं ले पाई जितना ले सकती थी। अपनी सुपर फॉर्म के बावजूद केएल राहुल को अपनी टीम के दूसरे बल्लेबाजों से वो साथ नहीं मिला जिससे वो अपनी हर पारी को जिताऊ पारी बना पाते। ये किसी भी खिलाड़ी के लिए निराशा भरा होता है और मुंबई के हाथों मिली 3 रन से हार राहुल के चेहरे पर साफ दिखी। मगर अपने फैंस को ये ट्रॉफी देकर राहुल ने दिखा दिया कि उनके लिए जीत जरूरी है, निजी अवॉर्ड नहीं।

Punjab Kesari