रबाडा की अपील पर 19 मार्च को होगी सुनवाई

punjabkesari.in Friday, Mar 16, 2018 - 06:42 PM (IST)

जोहानसबर्गः दो टेस्ट मैचों का निलंबन झेल रहे दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के इस फैसले के खिलाफ अपील पर सुनवाई 19 मार्च को की जाएगी। रबाडा ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में विपक्षी कप्तान स्टीवन स्मिथ को आउट करने के बाद जश्न मनाने के लिए जाते हुए उन्हें जान बूझकर कंधा मार दिया था। 

आईसीसी ने इसे लेवल-दो का अपराध माना है जिसके लिये उन्हें तीन डी-मेरिट अंक दिये गये और पोर्ट एलिजाबेथ टेस्ट की उनकी मैच फीस में से 50 फीसदी की कटौती कर दी गई। तेज गेंदबाज ने इस फैसले के खिलाफ अपील की है जिसपर 19 मार्च को सुनवाई हुई है। 

आईसीसी ने न्यूजीलैंड के माइकल हैरोन को न्यायिक आयुक्त नियुक्त किया है जो वीडियो कांफ्रेंसिंग से सुनवाई करेंगे। हैरोन के खिलाफ फैसले पर पहुंचने के लिए 48 घंटे रहेंगे। रबाडा को अपने भविष्य का फैसला बुधवार को पता चलेगा। यदि उन्हें क्लीन चिट मिलती है तो वह शुक्रवार से होने वाले तीसरे मैच में खेल पाएंगे। 
 

Punjab Kesari