कागिसो रबाडा ने बनाया यूनीक रिकॉर्ड, आईपीएल इतिहास में नहीं हुआ पहले ऐसे

punjabkesari.in Wednesday, Sep 30, 2020 - 10:17 AM (IST)

नई दिल्ली : दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आबू धाबी के मैदान पर खेले गए मैच में महज दो विकेट लेकर एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम पर कर गए। अब रबाडा के नाम पर आईपीएल के लगातार 10 मैचों में कम से कम 2 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। रबाडा बीते सीजन से काफी अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने सीजन के 3 मैचों में 7 विकेट भी अपने नाम कर ली हैं।

रबाडा के पिछले 10 आईपीएल मैच के आंकड़े
4/21 बनाम आरसीबी
2/42 बनाम कोलकाता
4/22 बनाम हैदराबाद
2/38 बनाम मुंबई
2/23 बनाम पंजाब
2/37 बनाम राजस्थान
2/31 बनाम बेंगलुरु
2/28 बनाम पंजाब
3/26 बनाम चेन्नई
2/21 बनाम हैदराबाद

सीजन में रबाडा के हाथ आई पर्पल कैप
कागिसो रबाडा : 3 मैच, 7 विकेट
मोहम्मद शमी : 3 मैच, 7 विकेट
सैम कुरैन : 3 मैच, 5 विकेट
युजी चहल : 3 मैच, 5 विकेट
ट्रेंट बोल्ट : 3 मैच, 5 विकेट

बता दें कि कागिसो रबाडा तेजी से डैथ ओवरों के नए किंग बनते जा रहे हैं। अगर 2019 से अब तक सीजन की बात की जाए तो 25 विकेट लेकर वह दूसरे स्थान पर रहे थे। इस तरह दोनों सीजनों को अगर मिलाए तो उनके नाम पर 32 विकेट हो गए हैं जोकि अन्य गेंदबाजों से ज्यादा है।

Raj chaurasiya