भारत के फीफा विश्व कप क्वालीफायर की मेजबानी करेगा कलिंग स्टेडियम

punjabkesari.in Friday, Feb 21, 2020 - 08:26 PM (IST)

कोलकाता : अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने शुक्रवार को कहा कि भारत का अगले महीने गत चैम्पियन कतर के खिलाफ वापसी चरण का फीफा विश्व कप ग्रुप ई क्वालीफायर मुकाबला भुवनेश्वर में कलिंग स्टेडियम में खेला जाएगा।

एआईएफएफ के महासचिव कुशल दास ने कहा, ‘हां, भुवनेश्वर में कलिंग स्टेडियम में 26 मार्च को इस मैच की मेजबानी की जाएगी।' कलिंग स्टेडियम ओड़िशा एफसी का घरेलू मैदान है जिस पर इस सत्र में काफी संख्या में मैच देखने पहुंचे। उन्होंने कहा, ‘हम इस खेल को नये स्थलों पर आयोजित करना चाहते हैं और राज्य ने फुटबाल के लिए काफी समर्थन दिखाया है।'

भारत ने पिछले साल सितंबर में दोहा में पहले चरण के क्वालीफायर मुकाबले में एशियाई चैम्पियन कतर से गोल रहित ड्रा खेला था। इस मैच में भारतीय गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू ने शानदार प्रदर्शन किया था। हालांकि इगोर स्टिमक की कोचिंग वाली टीम की क्वालीफाई करने की उम्मीद समाप्त हो गयी है। उसके पांच मैचों में तीन अंक हैं, भारत पांच टीमों की तालिका में निचले स्थान पर काबिज बांग्लादेश से ऊपर है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News