कमलप्रीत को क्या मिलेगा मैडल, जानें फाइनल की टॉप-10 का पर्सनल बैस्ट स्कोर

punjabkesari.in Saturday, Jul 31, 2021 - 05:45 PM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय डिस्कस थ्रोअर कमलप्रीत कौर ने टोक्यो ओलिम्पिक में मैडल जीतने के लिए मजबूती दावेदारी पेश कर दी है। क्वालीफिकेशन राऊंड के दौरान ही कमलप्रीत ने 64 मीटर थ्रो फेंककर पहला स्थान हासिल कर लिया। अब वह फाइनल में पहुंच चुकी हैं। कमलप्रीत से मैडल की उम्मीद है कि क्योंकि फाइनल की टॉप-10 प्लेयरों की बात की जाए तो उनके पर्सनल बैस्ट से बढिय़ा प्रदर्शन कमलप्रीत का रहा है।

देखें सूची-

चेन यांग, चीन (63.61 मीटर)
लिलियाना कास, पुर्तगाल (66.40 मीटर)
डेजी ओसाक्यू, इटली (59.72 मीटर)
सैंड्रा पेर्कोविच, क्रोएशिया (71.41 मीटर)
शाडे लॉरेंस, जमैका (67.05 मीटर)
क्लॉडाइन विटा, जर्मनी (64.45 मीटर)
इजाबेला दा सिल्वा, ब्राजील (62.18 मीटर)
क्रिस्टिन पुडेन्जो, जर्मनी (62.89 मीटर)
कमलप्रीत कौर, इंडिया (66.59 मीटर)
याइमे पेरेज, क्यूबा (69.39 मीटर)
वैलेरी ऑलमैन, अमरीका (70.15 मीटर)
मारिक स्टीनकर, जर्मनी (63.22 मीटर)

क्वालीफिकेशन राऊंड का प्रदर्शन (मीटर में)
1. ऑलमैन वैलेरी, 66.42 
2. कमलप्रीत कौर, 64.00
3. डेजी ओसाक्यू, 63.66
4. मारिक स्टेनैकर, 63.22
5. पेरेज याइमे, 63.18
6. सीए लिलियाना, 62.85
7. चेन यांगो, 62.72
8. वीटा क्लॉडाइन, 62.46
9. इजाबेल दा सिल्वा, 61.52
10. टॉलज मारिज, 61.48


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News