कामिंदु मेंडिस ICC मैंस इमर्जिंग प्लेयर बने, बराबर किया था डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड
punjabkesari.in Sunday, Jan 26, 2025 - 06:42 PM (IST)
नई दिल्ली : अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सभी प्रारूपों में प्रभावशाली प्रदर्शन करने पर साल 2024 का आईसीसी मैंस इमर्जिंग प्लेयर आफ द ईयर श्रीलंकाई क्रिकेटर कामिंडु मेंडिस को चुना है। 26 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कैलेंडर वर्ष में 50 से अधिक की औसत से प्रभावशाली 1451 रन बनाए। 2024 से पहले सिर्फ एक टेस्ट मैच खेलने के बावजूद मेंडिस ने श्रीलंका के लिए जोरदार वापसी की। उन्होंने 9 मैचों में 74.92 की शानदार औसत से 1049 रन बनाए। मध्य क्रम में आते हुए वह साल 2024 में 1000 से अधिक टेस्ट रन बनाने वाले छह बल्लेबाजों में से एक बन गए। कामिंदु के बल्ले से इस दौरान 5 शतक और 3 अर्धशतक निकले।
मेंडिस ने अपने टेस्ट करियर की महज 13 पारियों में 1000 रन बनाए। ऐसा कर उन्होंने डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड की बराबरी की। मेंडिस ने न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और इंग्लैंड जैसी शीर्ष टीमों के खिलाफ श्रीलंका की टेस्ट जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और घरेलू और विदेशी दोनों परिस्थितियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इंग्लैंड में तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के दौरान वह अग्रणी रन-स्कोरर रहे। उन्होंने एक दशक से अधिक समय में इंग्लैंड में अपनी पहली टेस्ट जीत हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
मेंडिस ने गॉल के मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान अपने जीवन की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली। उन्होंने पहली पारी में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ नाबाद 182 रन की पारी खेली और श्रीलंका को 602/5 के विशाल स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने अपनी पारी में 16 चौके और 4 छक्के लगाए। उनकी पारी ने श्रीलंका की सीरीज में 2-0 की प्रभावशाली जीत की नींव रखी। वह प्लेयर ऑफ द मैच बने। साल 2024 में कामिंदु मेंडिस का अच्छा प्रदर्शन उन्हें श्रीलंका के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में से एक में स्थापित कर गया। दबाव में अच्छा प्रदर्शन करने और महत्वपूर्ण मैचों में मौके का फायदा उठाने में वह सक्षम दिखे।