खास मुकाम पर पहुंचे विलियमसन, केएल राहुल को छोड़ा पीछे

punjabkesari.in Sunday, May 20, 2018 - 12:05 AM (IST)

नई दिल्लीः सनराइजर्स हैदराबाद भले ही आईपीएल टूर्नामेंट का 54वां मुकाबला हार गए हों लेकिन उनके कप्तान केन विलियमसन ने खास मुकाम हासिल कर लिया। विलियमसन ने 17 गेंदों में 36 रनों की पारी खेली। इसी के साथ वह इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पहले स्थान पर आ गए हैं। 

केएल राहुल को छोड़ा पीछे
विलियमसन ने इस मामले में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल को इस मामले में पीछे छोड़ा है। राहुल 13 मैचों में 6 अर्धशतक की मदद से 652 रन बना चुके हैं। वहीं विलियमसन 14 मैचों में 8 अर्धशतक लगाकर 661 रन बना चुके हैं।

इसके अलावा विलियमसन इस सीजन में बताैर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। उनके पीछे दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान रिषभ पंत आैर राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के कप्तान विराट कोहली हैं। पंत के 13 मैचों में 620, जबकि कोहली के 14 मैचों में 430 रन रहे। 
 

Punjab Kesari