केन विलिमयसन के आईपीएल में 2000 रन पूरे, वार्नर-धवन के इस क्लब में हुए शामिल

punjabkesari.in Friday, Apr 15, 2022 - 11:15 PM (IST)

खेल डैस्क : सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में बनाए तो सिर्फ 17 रन लेकिन इन्हीं रनों की बदौलत उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। हैदराबाद की ओर से खेलते हुए केन विलियमसन ने 2 हजार रन बना लिए हैं। उनसे आगे हैदराबाद के लिए रन बनाने के लिए शिखर धवन और डेविड वार्नर आगे हैं। वार्नर ने 4014 तो धवन ने 2518 रन हैदराबाद के लिए खेलते हुए बनाते हैं।

आईपीएल में विभिन्न टीमों के खिलाफ केन
चेन्नई सुपर किंग्स : मैच 11, रन 370
दिल्ली कैपिटल्स : मैच 12, रन 489
गुजरात लायंस : मैच 1, रन 6
गुजरात टाइटंस : मैच 1, रन 57
कोलकाता नाइट राइडर्स : मैच 10, रन 240
लखनऊ सुपर जायंट्स : मैच 1, रन 16
मुंबई इंडियंस : मैच 6, रन 43
पंजाब किंग्स : मैच 7, रन 159
राजस्थान रॉयल्स : मैच 8, रन 221
राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स : मैच 3, रन 57
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : मैच 8, रन 351

मैच की बात की जाए तो कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले खेलते हुए नितिश राणा के 54 तो आंद्रे रसेल के 25 गेंदों में चार चौके और चार छक्कों की मदद से बनाए गए 49 रनों की बदौलत 175 रन बनाए थे। हैदराबाद के नटराजन ने 37 रन देकर तीन विकेट ली थीं। जवाब में खेलने आई हैदराबाद की टीम ने 17.5 ओवरों में ही जीत हासिल कर ली। हैदराबाद के लिए राहुल त्रिपाठी ने 37 गेंदों में 71 तो मार्करम ने 36 गेंदों में 68 रन बनाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News