IPL: विलियमसन ने बनाए टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन, दूसरे नंबर पर रहा ये खिलाडी़

punjabkesari.in Sunday, May 27, 2018 - 10:53 PM (IST)

नई दिल्लीः सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन आईपीएल सीजन-11 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। विलियमसन ने 17 मैचों में 52.50 आैसत से 735 रन बनाए, जिसकी बदाैलत उन्हें ओरेंज कैप से नवाजा गया। साथ में उन्होंने अपने बल्ले से 64 चाैके आैर 28 चाैके बरसाए। 

वहीं सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर दिल्ली डेयरडेविल्स के विकेटकीपर रिषभ पंत रहे। पंत ने 52.61 की आैसत से 14 मैचों में 684 रन बनाए, जिसमें 5 अर्धशतक भी शामिल रहे। 

इस सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज-
केन विलियमसन- 17 मैचों में इतने रन
रिषभ पंत- 14 मैचों में 684 रन 
लोकेश राहुल- 14 मैचों में 603 रन 
अंबाती रायुडू- 16 मैचों में इतने रन
जोस बटलर- 13 मैचों में 548 रन 

सर्वाधिक अर्धशतक भी विलियमसन के नाम
इसके अलावा इस सीजन में सर्वाधिक अर्धशतक लगाने का रिकाॅर्ड भी विलियमसन के नाम ही रहा। उन्होंने 8 अर्धशतक लगाए। इनके अलावा एबी डीविलियर्स आैर केएल राहुल ने 6-6, जबकि पंत आैर रायुडू ने 5-5 अर्धशतक जमाए। 
 

Punjab Kesari