कहर ढहा रहे हैं केन विलियम्सन, पिछली 20 पारियों में लगा चुके हैं 11 अर्धशतक

punjabkesari.in Friday, May 18, 2018 - 07:02 PM (IST)

जालन्धर : सनराजइर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन आईपीएल के सबसे खतरनाक बल्लेबाज बनते जा रहे हैं। उन्होंने कुछ ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जो विराट कोहली और क्रिस गेल जैसे ट्वंटी-20 के दिग्गजों से भी बढिय़ा है। विलियम्सन आईपीएल के इस सीजन में 8 फिफ्टी लगाकर पहले ही रिकॉर्ड बना चुके हैं। ऐसे में उनका एक और खास रिकॉर्ड उन्हें आईपीएल के सबसे खतरनाक बल्लेबाज का खिताब देता नजर आ रहा है। दरअसल विलियम्सन आईपीएल में पिछली 20 पारियों में 11 फिफ्टी लगा चुके हैं जोकि अन्य बल्लेबाजों से कहीं बेहतर प्रदर्शन है।

केन विलियम्सन ने आईपीएल में पर्दापण 2015 में किया था। लेकिन तब उन्हें सिर्फ 2 ही मैच खेलने का मौका मिला था। इसमें वह मात्र 31 रन ही बना पाए थे। 2016 के सीजन में उन्होंने छह मैच खेले। एक फिफ्टी लगाकर 124 रन बनाए लेकिन यह इतने काफी नहीं थे कि उन्हें सफल बल्लेबाज साबित कर दे। आईपीएल में विलियम्सन की किस्मत तब पलटी जब 2017 के सीजन दौरान उनका बल्ला चला। सात मैच में उन्होंने 42 की औस्त से 256 रन ठोक दिए। इसमें तीन अर्धशतक भी शामिल थे।

अब 2018 के सीजन में विलियम्सन ने सारे समीकरण ही पलटकर रख दिए हैं। वह ऐसे समय टीम में थे जब उनके कप्तान डेविड वार्नर बॉल टेंपरिंंग के चलते बैन हो चुके थे। विलियम्सन को टीम की कमान सौंपी गई जिसे उन्होंने सफलतापूर्वक निभाया। फलस्वरूप उनकी टीम इस समय प्लेऑफ में बनी हुई है। बहरहाल इस सीजन में 13 मैच खेलकर विलियम्सन 8 फिफ्टी लगा चुके हैं। इस तरह पिछली 20 पारियों में उनके नाम पर 11 फिफ्टी दर्ज हो चुकी हैं।

Punjab Kesari