विलियमसन 2025 सत्र के लिए मिडिलसेक्स से जुड़े, द हंड्रेड में इस टीम की कप्तानी करेंगे

punjabkesari.in Monday, Feb 17, 2025 - 06:28 PM (IST)

लंदन : न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने टी20 ब्लास्ट और काउंटी चैंपियनशिप में खेलने के लिए मिडिलसेक्स क्रिकेट के साथ दो साल का अनुबंध किया है जबकि वह इस साल द हंड्रेड में लंदन स्पिरिट की कप्तानी भी करेंगे। 

आधुनिक समय के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक माने जाने वाले विलियमसन इससे पहले ग्लूसेस्टरशर (2011-2012) और यॉर्कशर (2013-2018) के लिए खेल चुके हैं। वह सत्र के दूसरे भाग में मिडिलसेक्स के 14 टी20 ब्लास्ट ग्रुप मुकाबलों में से कम से कम 10 और कम से कम पांच काउंटी चैंपियनशिप मुकाबलों के लिए उपलब्ध रहेंगे। 

टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले विलियमसन ने कहा, ‘मैंने अतीत में थोड़ा काउंटी क्रिकेट खेला है लेकिन पिछले कई वर्षों से नहीं खेला है इसलिए जब मिडिलसेक्स के साथ यह अवसर आया तो यह वास्तव में रोमांचक संभावना थी।' न्यूजीलैंड के लिए सभी प्रारूपों में विलियमसन ने 47 शतक सहित 18,000 से अधिक अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं। टेस्ट में उनका औसत 54.88, वनडे में 49.65 और टी20 अंतरराष्ट्रीय में 33.44 है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News