लिविंगस्टोन के 106 मीटर लंबे छक्के पर Kane Williamson का रिएक्शन हुआ वायरल, Video
punjabkesari.in Sunday, Apr 17, 2022 - 05:54 PM (IST)

खेल डैस्क : लियाम लिविंगस्टोन ने पंजाब किंग्स के लिए मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में बल्ले से धमाकेदार परफार्मेंस दी। लिविंगस्टो ने 60 रन की पारी के दौरान 4 छक्के भी लगाए जिसमें उमरान मलिक की एक गेंद पर लगाया गया 106 मीटर लंबा छक्का भी शामिल था। लिविंगस्टोन का यह करारा शॉट देखकर हैदराबाद के गेंदबाज उमरान मलिक का मुंह खुला रह गया है। सोशल मीडिया पर इसकी वीडियो आते ही वायरल हो गई। देखें वीडियो-
Liam Livingstone Six on IPL 2021: https://t.co/1ygyb6iuSa
— jasmeet (@jasmeet047) April 17, 2022
सबसे लंबा छक्का लगाने का रिकॉर्ड-
ऑरेंज कैप रेस : टॉप 5 में पहुंचे
272 जोस बटलर
235 केएल राहुल
228 हार्दिक पांड्या
224 लियाम लिविंगस्टोन
212 क्विंटन डीकॉक
लिविंगस्टोन की बल्लेबाज देखकर इंगलैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन भी काफी प्रभावित हुए। उन्होंने ट्विटर पर लिखा- मुझे सच में लगता है लियाम लिविंगस्टोन इंगलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में वास्तव में 6/7 नंबर पर बढिय़ा हो सकते हैं। उनकी तकनीक काफी अच्छी है .. साथ ही वह अपनी गेंदबाजी / क्षेत्ररक्षण और आत्मविश्वास के साथ जो योगदान दे सकते हैं वह कुछ ऐसा है जो मैं टीम में देखना चाहता हूं।
लिविंगस्टोन के लिए वसीम जाफर ने शेयर की यह वीडियो
Liam Livingstone this IPL: #SRHvsPBKS #IPL2022 pic.twitter.com/NW21zLFIzI
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) April 17, 2022