कोहली से कम नहीं केन विलियमसन, दूसरी पारी में बना चुके हैं गजब का रिकाॅर्ड

punjabkesari.in Thursday, Dec 06, 2018 - 08:20 PM (IST)

नई दिल्लीः क्रिकेट के मैदान पर सिर्फ कोहली का बल्ला ही नहीं गजरता बल्कि आैर भी ऐसे बल्लेबाज हैं जो बड़े-बड़े कारनामे करने में लगे हैं। यूं तो कोहली रनों के मामले में आगे बढ़ते जा रहे है पर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन भी उनसे पीछे नहीं। विलियमसन पिछले 5 सालों में टेस्ट मैचों की दूसरी पारी में सर्वाधिक आैसत से रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इस मामले में कोहली उनसे काफी पीछे हैं। 

60 से ज्यादा की आैसत से बना रहे हैं रन
विलियमसन ने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टेस्ट के चाैथे दिन अपना शतक पूरा किया। दिन का खेल खत्म होने तक उन्होंने 139 रन बना लिए हैं आैर न्यूजीलैंड ने 198 रनों की बढ़त बनाई। यह विलियमसन का पिछले 5 सालों से दूसरी पारी में चाैथा शतक रहा। साथ ही उन्होंने 65.25 की आैसत से 32 मैचों में 1566 रन बना लिए हैं। 

कोहली हैं काफी पीछे
वहीं रिकाॅर्ड बादशाह इस मामले में विलियमसन से काफी पीछे हैं। कोहली ने दूसरी पारी में 45.62 की कम आैसत से रन बनाए हैं। उनके नाम 5 शतकों की मदद से 40 मैचों में 1597 रन हैं। 

पिछले 5 सालों में दूसरी पारी में ज्यादा आैसत से रन बनाने वाले बल्लेबाज-

Rahul