कपिल देव ने माना- धोनी की वापसी मुश्किल; कही यह खास बात

punjabkesari.in Monday, Feb 03, 2020 - 06:15 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत को पहला विश्वकप दिलाने वाले कप्तान कपिल देव ने महेंन्द्र सिंह धोनी की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया है। कपिल ने कहा कि मेरे मुताबिक अगर आप इतने लंबे समय के लिए क्रिकेट से दूर रहोगे तो मुझे नहीं लगता कि आप कहीं से भी टीम में वापसी कर सकते हो।

कपिल ने एक निजी चैनल को दिए बयान में कहा कि धोनी ने इस देश के लिए बहुत कुछ किया है लेकिन जब आप 6-7 महीने तक नहीं क्रिकेट खेलते हैं तो आप सभी के मन में एक संदेह छोड़ देते हैं। फिर इस पर बहुत सारी चर्चा होने लगती है जो मेरे हिसाब से सही नहीं है।  

कपिल ने आगे कहा कि अगर आपने इतने लंबे समय क्रिकेट से दूर हैं तो मुझे नहीं लगता कि आप कहीं से भी वापसी कर सकते हैं। लेकिन उनके पास अभी भी आईपीएल में खेलने का मौका है और उसमें उनकी फॉर्म को देखना महत्वपूर्ण होगा। मैं यह उम्मीद करता हूं कि चयनकर्ता जो भी करें वह देश के लिए सबसे अच्छा होना चाहिए।

धोनी के क्रिकेट से दूरी पर पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने भी चिंता जताते हुए कहा था कि धोनी की फिटनेस को लेकर मैं नहीं बता सकता यह उनसे ही पूछना चाहिए कि इस समय उनकी फिटनेस कैसी है। क्या कोई खुद को इतने लंबे समय तक खेल से दूर रख सकता है सवाल यह है?

Jasmeet