जब 1983 विश्वकप फाइनल का टिकट देखकर भावुक हुए कपिल देव, कही यह बात

punjabkesari.in Saturday, Jun 25, 2022 - 12:59 PM (IST)

नई दिल्ली : भारत को 1983 में एकदिवसीय विश्वकप का चैंपियन बनाने वाले कप्तान कपिल देव 37 साल के लंबे अंतराल के बाद विश्वकप फाइनल का टिकट अपने एक प्रशंसक राजेश गुप्ता के हाथों में देखकर इतने भावुक हो गए कि उन्होंने कहा कि यह बेशकीमती है और इसे संभाल कर रखिए। दिल्ली के रहने वाले राजेश गुप्ता के पास 1983 विश्वकप फाइनल का टिकट है जिसे उन्होंने खुद कपिल देव को दिखाया था और इस दिग्गज ऑलराउंडर ने उस टिकट पर अपने हस्ताक्षर किए हैं।

राजेश अपने समय में दिल्ली के सेंट स्टीफन्स कॉलेज की क्रिकेट टीम के कप्तान हुआ करते थे और वह तेज गेंदबाज सुनील वाल्सन और ऑलराउंडर कीर्ति आजाद को जानते थे जो 1983 विश्वकप टीम के सदस्य थे। भारत ने उस विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी दिग्गज टीमों को चौंकाते हुए फाइनल में प्रवेश किया था जहां उसका मुकाबला दो बार खिताब जीत चुकी क्लाइव लॉयड की अजेय वेस्टइंडीज टीम से हुआ।

किसी को उम्मीद नहीं थी कि भारत वेस्टइंडीज को चुनौती दे पाएगा लेकिन कपिल के जांबाजों ने हैरतअंगेज प्रदर्शन करते हुए कैरेबियाई टीम को चौंका कर खिताब जीत लिया था। राजेश गुप्ता इस खिताबी मुकाबले को देखने के लिए लंदन पहुंचे थे। उस समय उनकी उम्र लगभग 22 साल थी। राजेश के पास फाइनल का कोई टिकट नहीं था लेकिन वह इस उम्मीद में लंदन पहुंचे थे कि लॉर्ड्स के पास उन्हें टिकट मिल जाएगा और वह फाइनल देख सकेंगे।

लंदन में उनके कुछ परिचित रहते थे जहां वह पहुंचे थे। उन्होंने फाइनल का टिकट हासिल करने की कहानी के बारे में बताया कि जब वह स्टेडियम पहुंचे तो बहुत भीड़ थी और कड़ी सुरक्षा भी थी। उन्होंने टिकट लेने के लिए इधर-उधर नजर दौड़ाई तो उन्हें दिखाई दिया कि कुछ स्थानीय लोग टिकट बेच रहे हैं। राजेश ने बताया कि उन्होंने 10 पौंड की टिकट 90 पौंड में हासिल की। उन्होंने तीन टिकट खरीदे क्योंकि उनके साथ दो लोग और थे।

राजेश की खुशी का ठिकाना नहीं था क्योंकि उन्होंने उस फाइनल का टिकट खरीद लिया था जिसमें भारतीय क्रिकेट का सबसे बड़ा इतिहास बना था। उन्होंने बताया कि जब कपिल ने मदन लाल की गेंद पर अपने पीछे भागते हुए विवियन रिचडर्स का कैच पकड़ा था तो वह उस दिशा में 20 कदम की दूरी पर स्टैंड्स में मौजूद थे। इस कैच ने फाइनल का नक्शा बदला था और भारत ने खिताब जीता था। राजेश ने बताया कि रातभर जश्न मनाने के दौरान उन्हें टिकटों का ख्याल आया तो उनके पास दो टिकट मिल गयी लेकिन एक नहीं मिल पायी। इन दो टिकटों को उन्होंने 37 वर्षों तक अपने पास संभाल कर रखा।

राजेश के बेटे अर्जुन गुप्ता की कपिल के मैनेजर राजेश पुरी के साथ जान पहचान है। जब अर्जुन ने मैनेजर राजेश को इस टिकट वाली बात बताई तो कपिल ने राजेश गुप्ता को अपने घर पर मुलाकात के लिए बुलाया। कपिल यह टिकट देखकर इतने भावुक हो गए कि उन्होंने इस पर अपना ऑटोग्राफ भी दिया। कपिल ने कहा कि यह बेशकीमती टिकट है और इसे अपने पास संभाल कर रखिए। अर्जुन खुद क्रिकेटर रहे हैं और क्रैगबज स्पोट्र्स के संस्थापक हैं। अर्जुन ने बताया कि क्रैगबज स्पोट्र्स ने कपिल और राजेश पुरी के लिए कुछ विशेष कैप बनाई है जिस पर कपिल देव का लोगो है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News