टीम इंडिया का स्कोर था 9/4, कपिल देव नहाकर आए और ठोक दिए 175 रन, देखें वीडियो

punjabkesari.in Thursday, Jun 18, 2020 - 03:08 PM (IST)

नई दिल्ली : 1983 का क्रिकेट विश्व कप भारतीय टीम तभी जीत पाई थी जब कपिल देव ने टनब्रिज वेल्स में 175 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को विश्व कप से बाहर होने से बचा लिया था। अहम मुकाबले में जिमबाब्वे के खिलाफ भारतीय टीम 9 रन पर ही 4 विकेट गंवा चुकी थी। ऐसे समय में कपिल देव मैदान पर आए और 138 गेंदों पर 16 चौके और 6 छक्कों की मदद से 175 रन बना दिए।

Kapil Dev completes 37 years of historic 175-run innings, watch video

भारत ने पारी में 266 रन बनाए इसमें 66 प्रतिशत रन कपिल देव के ही थे। उक्त मैच के साथ एक रोचक किस्सा भी जुड़ा है। दरअसल कपिल देव टॉस जीतने के बाद नहाने के लिए अपने पवेलियन में चले गए थे। इस बीच भारतीय टीम के सदस्य एक-एककर वापस लौटने लगे। जब तक कपिल नहाए टीम इंडिया 4 विकेट गंवा चुकी थी। ऐसे में कपिल ने बल्ला थामा और भारत की ओर से ऐतिहासिक पारी खेली।

बता दें कि टीम इंडिया के लिए उक्त मैच में गावस्कर और श्रीकांत ओपनिंग पर आए थे। दोनों बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए। इसके बाद अमरनाथ 5, संदीप पाटिल 1 तो यशपाल शर्मा 9 रन बनाकर चलते बने। कपिल ने रोजर बिन्नी (22), सैय्यद किरमानी (24) के साथ मिलकर टीम इंडिया को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में खेलने उतरी जिमबाब्वे की टीम 235 रन ही बना पाई।

Kapil Dev completes 37 years of historic 175-run innings, watch video

बता दें कि उक्त मैच की आजतक कोई फोटो या वीडियो सामने नहीं आई है। दरअसल, उसी दिन वैस्टइंडीज टीम का एक बड़ा मुकाबला था। इसलिए सारा टीवी स्टाफ उसीके प्रसारण में लगा हुआ था।

कपिल देव पर भी बन रही है बायोपिक

Kapil Dev completes 37 years of historic 175-run innings, watch video

भारत को पहला विश्व कप दिलाने वाले कपिल देव पर बायोपिक (83) भी बन रही है। इसमें बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह ने कपिल की भूमिका निभाई है। यह फिल्म मार्च महीने में प्रदर्शन के लिए प्रस्तावित थी लेकिन लॉकडाऊन की वजह से ऐसा नहीं हो पाया।

आईसीसी ने भी शेयर की वीडियो-


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Related News