कपिल देव ने सरकार से खेल उपकरणों पर शुल्क हटाने की मांग रखी, दिया यह बयान

punjabkesari.in Thursday, Aug 26, 2021 - 09:18 PM (IST)

नई दिल्ली : महान क्रिकेटर कपिल देव को लगता है कि खेल उपकरणों से शुल्क हटाने से देश को और अधिक चैम्पियन बनाने में मदद मिलेगी क्योंकि ज्यादा से ज्यादा बच्चे खेल उत्पाद खरीद सकेंगे और खेलों में आ सकेंगे। ओलंपिक में पदक से चूककर चौथे स्थान पर रहने वाली भारतीय गोल्फर अदिति अशोक ने हाल में कहा था कि वह किस तरह सरकार की ‘टॉप्स' योजना का फायदा नहीं उठा सकी थीं क्योंकि वह टोक्यो खेलों के लिए महज 60 दिन पहले ही क्वालीफाई कर पाई थीं।

यह पूछने पर कि सरकार गोल्फरों की मदद कैसे कर सकती है तो 62 वर्षीय पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि यह सिर्फ गोल्फ के लिए ही नहीं बल्कि सभी खेलों में आपको खेल उत्पादों से शुल्क हटाना होगा, सबसे बड़ी जरूरत यही है। यह बैडमिंटन हो, टेबल टेनिस हो या फिर गोल्फ। भारतीय पेशेवर गोल्फ टूर (पीजीटीआई) के बोर्ड सदस्यों में से एक कपिल ने कहा कि जो युवा खेलों में आना चाहते हैं, उन्हें कई चीजें खरीदनी होती हैं जैसे स्पाइक्स, जूते आदि। खेल उपकरणों पर जो शुल्क लग रहा है, वो देश के लिए ज्यादा नहीं है, अगर वे इसे बंद कर देते हैं तो इससे खेलों पर काफी असर पड़ेगा।  

Content Writer

Raj chaurasiya