कपिल देव ग्रांट थॉर्नटन : वरुण पारिख, कार्तिक शर्मा ने बनाई संयुक्त बढ़त

punjabkesari.in Thursday, Sep 29, 2022 - 09:10 PM (IST)

गुरुग्राम : अहमदाबाद के गोल्फर वरुण पारिख ने तीसरे राउंड में दिन के सर्वश्रेष्ठ स्कोर पांच-अंडर 67 के साथ कपिल देव ग्रांट थॉर्नटन इन्विटेशनल 2022 में गुरुवार को शीर्ष पर मौजूद कार्तिक शर्मा की बराबरी कर ली। कार्तिक ने एक करोड़ की पुरस्कार राशि की प्रतियोगिता में 72 का स्कोर बनाकर (कुल छह-अंडर 210) वरुण के साथ पहला स्थान साझा किया।

 

बेंगलुरु के सैयद साकिब अहमद (71) चार-अंडर 212 के साथ तीसरे स्थान पर जबकि गुरुग्राम के मनु गंडास (73) तीन-अंडर 213 के साथ चौथे स्थान पर हैं। इस साल पीजीटीआई क्वालीफाइंग स्कूल के विजेता पारिख (73-70-67) ने छह बर्डी और एक बोगी के साथ तीसरे दिन आठवें स्थान से खेल शुरू किया और सात स्थान की छलांग लगाई। दूसरे होल पर बोगी के साथ धीमी शुरुआत के बाद 24 वर्षीय पारिख ने कुछ शानदार वेज शॉट खेलकर गति पकड़ी, जिसमें चौथे और नौवें होल की बर्डी शामिल थी।

 

पारिख ने इसके अलावा 11वें, 12वें, 14वें और 15वें होल पर बर्डी खेली। दूसरे दिन तक दो शॉट की बढ़त बना चुके कार्तिक शर्मा (71-67-72) ने तीसरे दिन 72 के ऊंच-नीच भरे स्कोर के साथ पहला स्थान साझा किया। इसी बीच, गगनजीत भुल्लर और युवराज सिंह संधू पांच ओवर 221 के स्कोर से 26वें स्थान पर हैं, जबकि ज्योति रंधावा सात ओवर 223 के स्कोर से 36वें स्थान पर हैं।

Content Writer

Jasmeet