वर्ल्ड कप में भारत-पाक मैच को लेकर कपिल देव ने तोड़ी चुप्पी, दिया बड़ा बयान

punjabkesari.in Saturday, Jun 15, 2019 - 11:06 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ): मैनचेस्टर के मैदान में रविवार को 20 साल बाद भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाना है। इससे पहले फैंस के बीच महौल बनने लगा है। सोशल मीडिया पर भी एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें भारत और पाकिस्तान के फैंस एक साथ भांगड़ा करते नजर आ रहे हैं। ऐसे में 1983 में भारत को विश्व कप जीतने वाले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव का मानना है कि भारत पाक को 10 में से 7 बार मैच हरा सकता है। 

PunjabKesari
बतौर कपिल देव 'दोनों टीमों को देखकर कह सकते हैं कि भारतीय टीम ज्यादा मजबूत है और ऐसा मैं भारतीय होने की वजह से नहीं कह रहे हूं। बल्कि मुझे लगता है कि जब मैं खेलता था तबकी पाकिस्तान टीम ज्यादा मजबूत थी। लेकिन आज मैं कह सकता हूं कि अगर हम 10 मैच खेलें तो उसमें 7 मैच भारतीय टीम जीतेगी। हालांकि मैच में क्या होगा ये तो समय बताएगा। वहीं जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली दोनों को कपिल देव ने बेस्ट बताया। इसके अलावा उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी की भी तारीफ की।

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News