अंडर19 विश्व कप फाइनल मैच से दुखी हुए कपिल देव, कहा- क्रिकेट जेंटलमैन गेम नहीं रहा

punjabkesari.in Friday, Feb 14, 2020 - 05:45 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत को पहला क्रिकेट विश्व कप जिताने वाले कप्तान कपिल देव ने अंडर19 विश्व कप फाइनल मैच में हुए वाक्य को लेकर बयान दिया है। कपिल ने कहा है कि मौजूदा समय को अगर देखें तो क्रिकेट जेंटलमैन गेम नहीं कह सकते। दक्षिण अफ्रीका मेें अंडर19 विश्व कप फाइनल मैच में जो हुआ वह भयानक दृश्य था।  

कपिल ने दक्षिण अफ्रीका में अंडर19 विश्व कप फाइनल में हुए भारत और बांग्लादेश के क्रिकेटरों को लड़ते-झगड़ते देख काफी गुस्सा हो गए और उन्होंने कहा ये दृश्य "भयानक" हैं और कहा कि यह खेल जेंटलमैन गेम नहीं रहा। उन्होंने कहा बीसीसीआई से उन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का भी आग्रह किया, जिनकी गलती है। कौन कह रहा है क्रिकेट एक जेंटलमैन गेम है?" यह जेंटलमैन गेम नहीं है, यह था।

कपिल ने आगे कहा आप मैच हार गए, आपको मैदान पर वापस जाने और किसी से भी लड़ने का कोई अधिकार नहीं है, वापस लौटें। आपको कप्तान, प्रबंधक और बाहर बैठे लोगों को अधिक दोष देना चाहिए। जब आप 18 साल के लड़के होते हैं तो यह सब चीजे समझ नहीं आती। लेकिन अगर आप एक प्रबंधक हैं, तो आपकी जिम्मेदारी है कि आप स्थिति की देखभाल करें। 

अंडर19 विश्वकप फाइनल मैच के बाद दोनों कप्तानो का बयान आया था जिसमें बांग्लादेश के कप्तान अकबर अली ने इस पूरे प्रकरण के लिए माफी मांगी थी।जब कि भारतीय टीम के कप्तान प्रियम गर्ग ने कहा था कि हम इस चीज को नजरअंदाज कर सकते थे।   

Jasmeet