कपिल ने कहा- बुमराह ने मुझे गलत साबित कर दिया

punjabkesari.in Tuesday, Jan 01, 2019 - 03:19 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्कः तीसरे टेस्ट के 'हीरो' रहे जसप्रीत बुमराह सुर्खियों में बने हुए हैं। उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी की बदाैलत बड़े-बड़े दिग्गज क्रिकेटरों से वाहवाही लूटी। इसी बीच पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव बुमराह की फाॅर्म देख हैरान हैं। उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि बुमराह 1 साल में भारत के 'स्पेशल बाॅलर' बन गए।   

कपिल देव ने कहा, 'बुमराह ने मुझे गलत साबित कर दिया। मैंने पहली बार जब बुमराह का गेंदबाजी एक्शन देखा तो सोचा कि वह इस एक्शन के साथ ज्यादा सफल नहीं हो पाएगा। लेकिन अपने शानदार प्रदर्शन से बुमराह ने मुझे गलत साबित कर दिया है।'  उन्होंने कपिल ने कहा, 'बुमराह नई और पुरानी गेंद से बेहतर कर रहे हैं। वह अच्छी बाउंसर से विपक्षी को हैरान कर देते हैं। वह जानते हैं कि कहां गेंद पड़ेगी और अपनी रणनीति को अच्छे से लागू भी करते हैं। इन सब से ही वह आज दुनिया के शीर्ष गेंदबाजों में शुमार हैं।'

अपनी कप्तानी में भारत को पहला वर्ल्ड कप दिलाने वाले कपिल ने कहा, 'बुमराह की तरह श्रीनाथ भी कम समय में ही छा गए थे। जहीर ने कुछ समय लिया। तेज गेंदबाजी की खासियत यही है कि जब आप अच्छा करने लगते हैं तो टीम के लिए अहम कड़ी साबित होने लगते हैं। चोट जरूर परेशान करती है लेकिन मोहम्मद शमी जैसे पेसर चोट के बाद शानदार अंदाज में वापसी करते हैं।' 

गौरतलब है कि तीसरे टेस्ट में बुमराह ने 9 विकेट चटकाकर 37 साल बाद भारत को जीत दिलाई थी। कपिल ने कहा, 'इतने छोटे रनअप के साथ 140 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करना हैरान कर देता है। उनके पास 'स्पेशल शोल्डर' है।'

Rahul