कारगिल दिवस 2020: सचिन से लेकर बबीता तक, खेल जगत ने इस अंदाज में किया देश के हीरो को सलाम

punjabkesari.in Sunday, Jul 26, 2020 - 10:53 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: 26 जुलाई को देश में हर वर्ष कारगिल दिवस के रूप में मनाया जाता है। बता दे, 26 जुलाई 1999 के दिन भारतीय सेना ने कारगिल युद्ध के दौरान चलाए गए ‘ऑपरेशन विजय’ को सफलतापूर्वक अंजाम देकर पाकिस्तान सेना के चंगुल से मुक्त कराया था। ऐसे में टीम इंडिया के क्रिकेटरों से लेकर खेल जगत के खिलाड़ियों ने आज के दिन शहीद सेना के जवानों को खास अंदाज में श्रद्घाजंलि दी। 

— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) July 26, 2020


दरअसल, टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना ने शाहिदों के श्रद्धाजंलि देेते हुए एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- # कारगिलविजयदिवास में, मैं भारत के असली नायकों के संबंध में अपना सिर झुकाता हूं, जो लोग खुद को बलिदान करते हैं ताकि हम आजादी की सांस ले सकें। हम हमेशा के लिए उनके कर्ज में डूब जाएंगे।

— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) July 26, 2020

वही टीम के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने लिखा- हमारे बहादुरों की वीरता और साहस को सलाम, जो दिन और रात protect निस्वार्थ रूप से हमारी रक्षा करते हैं... 

— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) July 26, 2020

ट्विटर पर सचिन तेंदुलकर ने लिखा- कारगिल युद्ध के दौरान हमारे फ्लैग ऑफ इंडिया डिफेंस फोर्सेज की वीरता और निस्वार्थ बलिदान की अनगिनत कहानियां खौफनाक हैं। हम हमेशा अपने राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा के ऋणी रहेंगे...

— Ajinkya Rahane (@ajinkyarahane88) July 26, 2020

रहाणे ने लिखा- हम उन वीरों की अजेय भावना और वीरता को कभी नहीं भूलेंगे जो हमारे देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देते हैं।हमारे सशस्त्र बलों पर गर्व है। जय हिन्द! भारत का झंडा...

रेसलर बबीता फोगाट ने लिखा-कारगिल #विजयदिवस के अवसर पर देश की जाबाँज #सेना के शौर्य और बलिदान को नमन ...

 

neel