कारगिल विजय दिवस : क्रिकेटरों ने किया नमन, गंभीर ने लिखी कविता

punjabkesari.in Friday, Jul 26, 2019 - 05:27 PM (IST)

नई दिल्ली : कारगिल विजय दिवस पर टीम इंडिया के मौजूदा और पूर्व क्रिकेटरों ने भी ट्विट के जरिए शहीदों को श्रद्धांजलि दी। वीरेंद्र सहवाग ने अपने ट्विट में लिखा- अपने लहू से हिमालय का मस्तक रंग देने वाले वीर जवानों को कारगिल विजय दिवस पर शत् शत् नमन। आप लोग वहां खड़े है तभी हम लोग यहां आगे बढ़े है। जय हिंद!

वहीं, गौतम गंभीर ने भी एक ट्विट किया है। उन्होंने लिखा है-
मैं गौतम गंभीर, एक भारतीय।
ना करूं मैं चांद का वादा, 
ना बांटू तुम को आधा-आधा।

ना जादू की छड़ी, ना कोई चिराग, 
है तो बस इरादों की झड़ी और कुछ कर गुजरने की आग।

गेरुआ भी मेरा, हरा भी मेरा, ना किसी से बैर,
लहू था जो लाल मेरा, अब वो है तिरंगे की लहर।

मैं गौतम गम्भीर, एक भारतीय।

देखें भारतीय क्रिकेटरों के कारगिल विजय दिवस पर किए गए ट्विट-

 

Jasmeet