कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने लक्ष्य सेन के लिए पांच लाख रुपये के इनाम की घोषणा की

punjabkesari.in Tuesday, May 17, 2022 - 04:09 PM (IST)

बेंगलुरु : कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने थॉमस कप जीतने वाली भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम के सदस्य लक्ष्य सेन को राज्य सरकार की ओर से पांच लाख रुपये का नकद इनाम देने की सोमवार को घोषणा की। यहां जारी विज्ञप्ति के मुताबिक मुख्यमंत्री ने युवा अधिकारिता एवं खेल विभाग द्वारा आयोजित ‘मिनी-ओलंपिक स्पोर्ट्स मीट-2022' का उद्घाटन करने के बाद यह घोषणा की। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार सभी खेलों को बढ़ावा दे रही है।

बोम्मई ने कहा कि हमने पेरिस ओलंपिक (2024 में) की तैयारी के तहत विशेष प्रशिक्षण के लिए विभिन्न खेलों से 75 खिलाड़ियों के एक समूह का चयन किया है। भारत की पुरुष बैडमिंटन टीम ने रविवार को बैंकॉक में एकतरफा फाइनल में 14 बार के चैंपियन इंडोनेशिया को 3-0 से हराकर पहली बार थॉमस कप का खिताब जीतकर अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा दिया। टीम के लिए विश्व चैंपियनशिप के पदक विजेताओं लक्ष्य सेन और किदांबी श्रीकांत के अलावा सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की दुनिया की आठवें नंबर की जोड़ी ने यादगार जीत दर्ज की। 

Content Writer

Raj chaurasiya