कार्तिक ने BCCI से बिना शर्त मांगी माफी, नियम तोड़ने के कारण थमाया गया था नोटिस

punjabkesari.in Sunday, Sep 08, 2019 - 01:00 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय टीम से बाहर चल रहे दिनेश कार्तिक ने शाहरूख खान की ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स के ड्रेसिंग रूम से कैरेबियाई प्रीमियर लीग का मैच देखकर बीसीसीआई के केंद्रीय उपबंध का उल्लंघन करने पर ‘बिना शर्त माफी ' मांग ली है। 

PunjabKesari
कार्तिक आईपीएल की कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के कप्तान है। वह ड्रेसिंग रूम में ट्रिनबैगो की जर्सी में मैच देखते नजर आए। बीसीसीआई ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करके पूछा है कि उनका केंद्रीय अनुबंध रद्द क्यो नहीं कर दिया जाए। कार्तिक ने अपने जवाब में कहा कि वह कोच ब्रेंडन मैकुलम के अनुरोध पर पोर्ट आफ स्पेन गए थे और उनके कहने पर ही टीकेआर की जर्सी पहनकर मैच देखा। 

PunjabKesari
उन्होंने पत्र में लिखा, ‘मैं इस यात्रा से पहले बीसीसीआई से अनुमति नहीं लेने के लिये बिना शर्त माफी मांगता हूं।' उन्होंने कहा, ‘मैं दोहराना चाहता हूं कि मैने टीकेआर की किसी गतिविधि में भाग नहीं लिया ओर ना ही कोई भूमिका निभाई।' उन्होंने आश्वासन दिया कि बाकी मैचों में वह टीकेआर के ड्रेसिंग रूम में नहीं बैठेंगे। कार्तिक के इस माफीनामे के बाद प्रशासकों की समिति मामले को खत्म कर सकती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News