टीम इंडिया के दूसरे तिहरा शतकधारी क्रिकेटर ने की शादी, वरुण एरोन ने शेयर की फोटो
punjabkesari.in Saturday, Jan 18, 2020 - 04:07 PM (IST)

स्पोट्र्स डेस्क : टीम इंडिया के एक और क्रिकेटर शादी के बंधन में बंध चुके हैं। टीम इंडिया के लिए यह क्रिकेटर टैस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक भी लगा चुका है। टीम इंडिया के बल्लेबाज करूण नायर ने शादी कर ली है इसकी जानकारी तेज गेंदबाज वरूण एरॉन ने अपने सोशल अकाउंट पर एक तस्वीर साझा कर दी है। वरुण ने उक्त तस्वीर पर कैप्शन लिखा है- टू ए लाइफटाइम लव एंड हैप्पीनैस। फोटों में वरूण अपनी पत्नी के साथ नए दंपत्ति करूण नायर और सान्या टंकरीवाला के साथ दिखाई दे रहे हैं।
सान्या टंकरीवाला के साथ की शादी
करुण ने जिस लड़की के साथ शादी की है उनका नाम सान्या टंकरीवाला है। दोनों लंबे समय से रिलेशनशिप में थे। दोनों ने अपने रिश्ते को नया नाम देने के लिए पिछले साल सगाई कर ली थी और आखिरकार इन दोनों ने शादी कर ली है।
करूण नायर की पत्नी सान्या टंकरीवाला क्रिकेट की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं और वह करूण को सपोर्ट करने के लिए आईपीएल के मैच देखने तक जाती हैं।
सान्या देखने में किसी मॉडल से कम नहीं लगती। वह सोशल मीडिया पर बराबर सक्रिय रहती हैं। उनकी करुण के साथ कई फोटोज भी उनके इंस्टाग्राम अकाऊंट पर उपलब्ध हैं।
देंखें करूण नायर और सान्या टंकरीवाला तस्वीरें