करुण नायर ने ठोकी टीम इंडिया में वापसी की दावेदारी, 752 की औसत से बना रहे रन

punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2025 - 07:15 PM (IST)

खेल डैस्क : विदर्भ के कौटम्बी स्टेडियम में महाराष्ट्र के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी के तहत खेले गए सेमीफाइनल 2 मुकाबले में करुण नायर (karun nair) ने एक बार फिर से करिश्मा कर दिखाया। विदर्भ के लिए खेलते हुए करुण नायर ने अहम मुकाबले में 44 गेंदों पर 88 रन बनाकर अपनी टीम को 380 रन तक पहुंचा दिया। करुण नायर अब विजय हजारे टूर्नामेंट के एक सीजन में सर्वाधिक बार नाबाद रहने का रिकॉर्ड बना चुके हैं। उनकी औसत अब 752 हो गई है। नायर अब तक 8 मैचों की 7 पारियों में 752 रन बना चुके हैं जिसमें पांच शतक और एक अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 126 रही है जबकि उनके बल्ले से 89 चौके और 16 छक्के भी निकले हैं। वह छह पारियों में नाबाद रहे हैं।

 

 

टूर्नामैंट के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन
830 रन : एन जगदीशन (तमिलनाडु)
827 रन : पृथ्वी शॉ (मुंबई)
752 रन : करुण नायर (विदर्भ)
737 रन : देवदत्त पड्डीकल (कर्नाटक)
723 रन : मयंक अग्रवाल (कर्नाटक)
नायर की टीम अगर फाइनल में पहुंचती है तो वह पृथ्वी शॉ और एन जगदीशन का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब होंगे। इसके लिए उन्हें महज 79 रन ही चाहिए। नायर जिस फार्म में चल रहे हैं उनके लिए यह रिकॉर्ड तोड़ना कोई मुश्किल काम नहीं होगा।

 


 

ऐसे टूर्नामेंट में रन बना रहे हैं नायर
122* बनाम जम्मू कश्मीर
44* बनाम छत्तीसगढ़
163* बनाम चंडीगढ़
111* बनाम तमिलनाडु
112  बनाम यूपी
-- बनाम मिजोरम
122* बनाम राजस्थान
88* बनाम महाराष्ट

 

टीम इंडिया में शामिल करने की मांग
नायर जिस तरह की फार्म में हैं, क्रिकेट फैंस उन्हें आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में शामिल करने की मांग कर रहे है। पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी बीते दिनों उनके लिए टि्वट किया था। हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि मैं करुण नायर के आंकड़े देख रहा हूं। 2024/25 में उन्होंने छह पारियां खेलीं, 5 में नाबाद रहे, 664 रन बनाए और यही उनका औसत था। और वह 120 की स्ट्राइक रेट से खेला है। और उन्होंने उसे नहीं चुना। यह अनुचित है। गौर होकि सेमीफाइनल मुकाबले की पहली पारी तक करुण नायर ने नाबाद 88 रन बनाकर अपना टूर्नामेंट का व्यक्तिगत स्कोर 752 कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News