कश्यप और सौरभ कनाडा ओपन के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

punjabkesari.in Thursday, Jul 04, 2019 - 12:29 PM (IST)

कालगैरी: राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व चैम्पियन पी कश्यप और मौजूदा राष्ट्रीय चैम्पियन सौरभ वर्मा ने यहां 75,000 डालर इनामी राशि के कनाडा ओपन सुपर 100 टूर्नामेंट के प्रीक्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया जिससे भारत के लिये दिन मिले जुले नतीजों वाला रहा। छठे वरीय कश्यप ने फ्रांस के लुकास कोरवी को 21-12 21-17 से शिकस्त दी जबकि सौरभ ने एक अन्य पुरूष एकल मैच में कनाडा के बी आर संकीर्थ को 21-14 21-11 से पराजित किया।

इस साल इंडिया ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले कश्यप का सामना अब चीन के रेन पेंग बो से होगा जबकि 26 वर्षीय सौरभ की भिड़ंत चीन के एक अन्य खिलाड़ी सुन फेई जियांग से होगी। वहीं अन्य भारतीयों में अजय जयराम, एच एस प्रणय और लक्ष्य सेन अपने मैचों में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। जयराम को 2010 राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदकधारी राजीव ओसफ से 19-21 17-21 से मात दी। तीसरे वरीय प्रणय जापान के कोकी वाटानाबे की चुनौती का सामना नहीं कर सके और 34 मिनट में 16-21 10-21 से पराजित हो गये। लक्ष्य को चीन के वेंग होंग यांग से 7-21 13-21 से हार मिली।

neel