विम्बलडन के रद्द होने पर केट मिडिलटन ने दिया टेनिस प्रेमियों को सुंदर मैसेज

punjabkesari.in Tuesday, Jun 30, 2020 - 06:28 PM (IST)

नई दिल्ली : कोरोना वायरस के कारण 2020 का विंबलडन टूर्नामैंट रद्द करना पड़ा। अब डचेस ऑफ कैम्ब्रिज केट मिडिलटन ने एक वीडियो के माध्यम से टेनिस प्रेमियों को सुंदर मैसेज दिया है। उक्त वीडियो विबंलडन के ऑफिशियली पेज पर पोस्ट की है। इसमें 38 वर्षीय केट संबोधित करते हुई कहती हैं- विबंलडन के कोर्ट पर गेंद हिट हुए को 350 दिन, 14 घंटे और 12 मिनट हो चुके थे। वर्षों से आप इसका समर्थन करते आए हैं इसी कारण यह ऐतिहासिक बना।
केन ने टेनिस प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोई बात नहीं अगर दिन का समय आप यहां नहीं हो। स्कोरबोर्ड पर किसी को नाम नहीं हो। बारिश हो। आप हमेशा से यही हो। इस साल बड़ी दुख की बात है। चीजें बहुत भिन्न हो गई हैं, लेकिन हम अपना समय तब तक बांधेंगे जब तक हम दोबारा इन सीटों पर वापस आकर नहीं बैठते और जश्र नहीं मनाते। इसलिए, जब सही समय आएगा तो गेट खुलेगा। हम वापस आएंगे। यह इंतजार देखने लायक होगा।

Jasmeet