गैर वरीयता प्राप्त केटी बोल्टर ने किया उलटफेर, सैन डिएगो ओपन का खिताब जीता

punjabkesari.in Monday, Mar 04, 2024 - 01:31 PM (IST)

सैन डिएगो : इंग्लैंड की गैरवरीयता प्राप्त केटी बोल्टर ने उलटफेर करने का अपना सिलसिला जारी रखते हुए फाइनल में यहां यूक्रेन की छठी वरीयता प्राप्त मार्ता कोस्त्युक को हराकर सैन डिएगो ओपन टेनिस टूर्नामेंट में एकल खिताब जीता। 

बोल्टर ने पहला सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी की और कोस्त्युक को 5-7, 6-2, 6-2 से पराजित करके अपने करियर का दूसरा एकल खिताब हासिल किया। इंग्लैंड की यह 27 वर्षीय खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में पांच वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों को हराकर चैंपियन बनी। 

बोल्टर ने मैच के बाद कहा, ‘मैं अपनी मुस्कान को रोक नहीं सकती। मैंने अपने करियर में इसे लक्ष्य बनाया था और अब जबकि मैंने यह हासिल कर लिया है तो मैं इस अभियान को आगे जारी रखना चाहती हूं।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News