मौजूदा विश्व और ओलंपिक चैम्पियन को हराकर कैटरीना बनी हेप्टाथलन विश्व चैम्पियन

punjabkesari.in Friday, Oct 04, 2019 - 12:39 PM (IST)

दोहा : ब्रिटेन की कैटरीना जानसन-थामसन ने गुरुवार को यहां विश्व चैम्पियनशिप की हेप्टाथलन स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपनी झोली में डाला। इस 26 वर्षीय ब्रिटिश स्टार ने मौजूदा विश्व और ओलंपिक चैम्पियन नफीसाटोऊ थियाम को पछाड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया। 

कैटरीना ने सात स्पर्धाओं में 6981 अंक जुटाए जबकि बेल्जियम की नफीसाटोऊ ने 6677 अंक के साथ रजत पदक जबकि आस्ट्रिया की वेरेना प्रेनर ने 6560 अंक के साथ कांस्य पदक जीता। वहीं साल्वा इड नासेर ने 400 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर सनसनी फैला दी, जिन्होंने 48.14 सेकेंड से इतिहास में तीसरा सबसे तेज समय निकाला। इस तरह नासेर प्रबल दावेदार मानी जा रहीं शौनाए मिलर यूइबो को पीछे छोड़ते हुए पहले स्थान पर रहीं। 

Sanjeev