बल्लेबाजी में फेल तो गेंद से कमाल कर गए केदार जाधव, देखें आंकड़े

punjabkesari.in Tuesday, Mar 05, 2019 - 07:22 PM (IST)

जालन्धर : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए पहले वनडे के दौरान 81 रनों की नाबाद पारी खेलकर मैन ऑफ द मैच बने केदार जाधव भले ही नागपुर वनडे में 11 ही रन बना पाए लेकिन जब वह गेंदबाजी करने आए तो उमसान ख्वाजा का महत्वपूर्ण विकेट निकालर वाहवाही लूट ले गए। वैसे भी केदार वनडे क्रिकेट में बड़े विकेट लेने के लिए ही जाने जाते थे। केदार पहले भी 3-4 बार टीम इंडिया को तब विकेट दिला चुके हैं जब उन्हें सबसे ज्यादा जरूरत होती थी। 

केदार यादव ने बनाया यह रिकॉर्ड

केदार यादव अब तक भारत के लिए 56 वनडे खेल चुके हैं। इनमें उनके नाम बल्लेबाजी करते हुए 1000 से ज्यादा रन तो बॉलिंग करते हुए 27 विकेट भी दर्ज है। बड़ी बात यह है कि केदार हर बार बड़ी विकेट निकालने में ही सफल होते हैं। देखें आंकड़े-
नंबर 1 से 3 तक के बल्लेबाज
13 विकेट
नंबर 4 से 7 तक के बल्लेबाज
12 विकेट
नंबर 7 से 11 तक के बल्लेबाज
02 विकेट

हैदराबाद वनडे में चक्रव्यूह चलाकर चर्चा में आए थे केदार

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए पहले वनडे के दौरान केदार अपने चक्रव्यूह के कारण भी चर्चा में आए थे। दरअसल मैच दौरान केदार ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को भ्रमित करने के लिए दो अलग-अलग एक्शन से गेंदबाजी कर रहे थे। इसी कारण वह स्टोइनिस का महत्वपूर्ण विकेट निकालने में कामयाब हो गए थे। एशिया कप में दिखाया उनका कमाल अभी भी है याद

केदार ने एशिया कप में भी कमाल दिखाया था। हुआ यूं कि पाकिस्तान की टीम बाबर आजम और शोएब मलिक की मजबूत साझेदारी के कारण बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही थी। ऐसे समय में केदार भारत के लिए संकटकोचक बने। केदार ने बाबर का विकेट गिरते ही पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद, आसिल अली और शादाब खान को सस्ते में चलता किया। इससे भारत मैच पर पकड़ बनाने में कामयाब रहा था।

Jasmeet