केदार ने खोला अपनी बल्लेबाजी का राज, बोले- धोनी के साथ ऐसे शाॅट खेल पाया

punjabkesari.in Sunday, Mar 03, 2019 - 12:15 PM (IST)

हैदराबाद: केदार जाधव का मानना है कि अलग तरह के शाॅट खेलने की क्षमता के कारण वह आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए अधिक जोखिम उठा पाए और दूसरे छोर पर महेंद्र सिंह धोनी की मौजूदगी से विरोधी टीम पर दबाव बना रहा। जाधव ने 87 गेंद में नाबाद 81 रन की पारी खेली जिससे भारत ने ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराया।

PunjabKesari
धोनी ने नाबाद 59 रन बनाए। जाधव ने अर्धशतक पूरा करने के बाद तेजी से रन जुटाए जबकि धोनी को पैर की मांसपेशियों में जकडऩ से जूझते देखा गया। यह पूछने पर कि क्या धोनी को असहज देखकर उन्होंने अधिक आक्रामक शाट खेलने का फैसला किया, जाधव ने कहा, ‘ऐसा नहीं है। हमारे में से एक को जोखिम उठाना ही था। मैं अपने पूरे करियर के दौरान चौथे नंबर पर खेला हूं इसलिए मैं सभी तरह के शाट खेलने को तैयार रहता हूं।’  बड़े होते हुए मैंने हमेशा अपनी बल्लेबाजी को अलग तरह के शाॅट खेलने के आधार पर तैयार किया। मुझे लगता है कि मेरे पास इन अलग तरह के शाॅट को खेलने का अधिक मौका होता है।’ 

PunjabKesari
जाधव ने कहा, ‘धोनी और विराट कोहली ने अपने करियर में जो हासिल किया उसके लिए उन्हें पूरा श्रेय जाता है। अगर मैं उसका 10 या 15 प्रतिशत भी हासिल कर पाया तो यह शानदार होगा।’ जाधव की आफ ब्रेक कोहली के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रही है लेकिन उनका अब भी मानना है कि वह नियमित रूप से 10 ओवर फेंकने के लिए मानसिक या शारीरिक रूप से तैयार नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘मैंने अब तक मैच में 10 ओवर गेंदबाजी करने के बारे में नहीं सोचा। अगर स्थिति की मांग होगी और टीम की जरूरत होगी तो निश्चित तौर पर मैं ऐसा कर सकता हूं। लेकिन लगातार ऐसा करने के लिए मानसिक और शारीरिक सामंजस्य भी जरूरी होता है।’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News